PSLV-C56 रॉकेट की 58वीं उड़ान, ISRO ने अंतरिक्ष में भेजी 7 सैटेलाइट

नई दिल्ली: अंतरिक्ष में भारत ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है जहां श्रीहरिकोटा से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने PSLV-C56 रॉकेट लॉन्च कर दिया है. इस रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष में सात सैटेलाइट भेजे जा रहे हैं जिसमें सिंगापुर का अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट भी शामिल है. बाकी के छह अन्य सैटेलाइट को उपग्रहों की कक्षा में स्थापित किया जाएगा.

ISRO launches PSLV-C56 carrying 7 satellites from Sriharikota

Read @ANI Story | https://t.co/VaCdDRK1bG#ISRO #PSLV #Sriharikota #Satellites pic.twitter.com/VNL48WKHo3

— ANI Digital (@ani_digital) July 30, 2023

इसी महीने चंद्रयान ने भरी उड़ान

गौरतलब है कि इसी महीने ISRO चन्द्रयान 3 की सफल उड़ान भरी थी. इसके बाद आज ISRO ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से करीब 135 किलोमीटर दूर एक और कीर्तिमान हासिल कर लिया है. जहां आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित अंतरिक्ष केंद्र से PSLV-C56 रॉकेट लॉन्च किया गया है. ये रॉकेट 44.4 मीटर लंबा है. बता दें, ISRO ने इसी साल के अप्रैल महीने में पीएसएलवी-सी55/टीलियोस-2 का सफल मिशन भी लॉन्च किया था.

 

क्या है ख़ास?

न्यूस्पेस इंडिया लिमेटिड के मिशन PSLV-C56 की मदद से सिंगापुर का जो उपग्रह अंतरिक्ष में भेजा गया है उसका पूरा नाम रडार मेपिंग अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट डीएस-एसएआर है. ISRO ने इस मिशन को लेकर बताया कि सिंगापुर के डीएस-एसएआर उपग्रह डीएसटीए का वजन 360 किलो ग्राम है जिसे भारत के साथ साझेदारी के तहत विकसित किया गया है. सिंगापुर सरकार की अलग-अलग एजेंसियां लॉन्च के बाद इस उपग्रह का इस्तेमाल करेंगी. इसरो के अनुसार इस मिशन के साथ-साथ रॉकेट पीएसएलवी ने 58वीं बार और उड़ान कोर अलोन कॉन्फ़िगरेशन के साथ 17वीं बार उड़ान भरी है.

#PSLVC56 | The mission is successfully accomplished. PSLV-C56 vehicle launched all seven satellites precisely into their intended orbits: ISRO

— ANI (@ANI) July 30, 2023

बता दें, पीएसएलवी को इसरो का वर्कहॉर्स कहलाता है जो लगातार उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षा में इंस्टॉल करने का काम कर रहा है. आज जिन सात सैटेलाइट को अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया है वह निम्न हैं-

डीएस-एसएआर
वेलोक्स-एएम 23
3यू नैनोसैटेलाइट
ओआरबी-12 स्ट्राइडर
एआरसीएडीई (एटमॉस्फेरिक कपलिंग और डायनेमिक्स एक्सप्लोरर)
गैलासिया-2
प्रायोगिक उपग्रह स्कूब-2

बताते चलें इन सभी सात सैटेलाइट को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 6.30 बजे लॉन्च किया गया है.

Tags

58th flight of PSLV-C56 rocketisroISRO sent 7 satellites into spaceISRO ने अंतरिक्ष में भेजी 7 सैटेलाइटISRO's PSLV-C56 rocket launchPSLV रॉकेटPSLV-C56 rocket launchingPSLV-C56 रॉकेट की 58वीं उड़ानSatish Dhawan Space Centreseven satellites in spaceइसरोइसरो की ताजा खबरइसरो न्यूज़न्यूस्पेस इंडिया लिमेटिड"पीएसएलवी
विज्ञापन