Datia हादसे में 3 बच्चों समेत 5 की मौत, 4–4 लाख मुआवजे का ऐलान

दतिया: मध्यप्रदेश के दतिया में हुई सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है जिसमें 3 बच्चे भी शामिल है. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है. साथ ही शिवराज सिंह सरकार की ओर से हादसे में मरने वालों को मुआवजे और आर्थिक […]

Advertisement
Datia हादसे में 3 बच्चों समेत 5 की मौत, 4–4 लाख मुआवजे का ऐलान

Riya Kumari

  • June 28, 2023 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

दतिया: मध्यप्रदेश के दतिया में हुई सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है जिसमें 3 बच्चे भी शामिल है. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है. साथ ही शिवराज सिंह सरकार की ओर से हादसे में मरने वालों को मुआवजे और आर्थिक मदद देने का ऐलान किया गया है.

गृह मंत्री ने जताया दुख

राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे के कुछ समय बाद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, दतिया जिले में बुहारा नदी के पुल पर एक ट्रक पलटने से 5 लोगों की मृत्यु और कई लोगों के घायल होने का दुखद समाचार मिला है। पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कई लोगों को रेस्क्यू कर लिया है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। ईश्वर से इस दुर्घटना में दिवंगत सभी आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

घायलों को मिलेगी आर्थिक सहायता

उन्होंने आगे ऐलान किया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दुर्घटना में सभी मृतकों के परिजनों को 4–4 लाख रुपए और घायलों को 50–50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। हादसे के तुरंत बाद नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को इस घटना के बारे में बताया और मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है.

शादी में शामिल होने जा रहे थे और…

बताया जा रहा है कि ट्रक में सवार सभी लोग ग्वालियर के बिलहेटी गांव से टीकमगढ़ से जतारा लड़की को लेकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इस बीच बुहारा गांव के पास निर्माणाधीन पुल पर गाड़ी पलट गई. जानकारी मिलते ही दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। फिलहाल पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा हादसे की जानकारी ले रहे हैं और जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है. बता दें, बुहारा गांव के समीप 3 निर्माणाधीन पुल स्थित हैं जहां से 4 डीसीएम गाड़ी में सवार होकर लोग शादी समारोह के लिए निकल रहे थे.

 

Advertisement