मेवात: नूंह हिंसा की आग में हरियाणा बुरी तरह से झुलस गया है जहां बीते सोमवार को राज्य में हुई हिंसा में पांच लोगों की जान जा चुकी है. पुलिस और प्रशासन ने हिंसक बवाल के बाद अपनी कमर कस ली है. हिंसा के एक दिन बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दोषियों […]
मेवात: नूंह हिंसा की आग में हरियाणा बुरी तरह से झुलस गया है जहां बीते सोमवार को राज्य में हुई हिंसा में पांच लोगों की जान जा चुकी है. पुलिस और प्रशासन ने हिंसक बवाल के बाद अपनी कमर कस ली है. हिंसा के एक दिन बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. साथ ही सीएम खट्टर ने राज्य में मौजूदा स्थिति का अपडेट भी साझा किया है.
On Nuh incident, Haryana CM ML Khattar says "This is an unfortunate incident. A Yatra was being organised during which some people started to attack the Yatris and police. Violence incidents were reported at several places. Heavy police have been deployed in Nuh district and… pic.twitter.com/tytDFO7q6i
— ANI (@ANI) August 1, 2023
एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए सीएम खट्टर ने कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। एक यात्रा का आयोजन किया जा रहा था, जिसके दौरान कुछ लोगों ने यात्रियों और पुलिस पर हमला करना शुरू कर दिया। कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं सामने आईं। नूंह जिले में भारी पुलिस तैनात की गई है।” आसपास के इलाके. नूंह में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है और कुछ जगहों पर धारा 144 लगा दी गई है. करीब 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है “दो पुलिस अधिकारियों सहित कई लोगों की जान गई है। हम उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। मैं आम लोगों से जिले में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।”
हरियाणा के नूंह जिले हुई हिंसा की वजह धार्मिक यात्रा के दौरान दो समुदाय के आमने सामने आना रहा. बता दे कि बीते में सोमवार 31जुलाई को एक धार्मिक यात्रा नूंह से गुजर रही थी. इस यात्रा पर कुछ उपद्रवियों द्वारा पथराव किया गया. पथराव के बाद धार्मिक यात्रा में आये कुछ लोग भड़क गए. इस घटना के बाद दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. दोनों तरफ की उग्र भीड़ ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दिया साथ ही तोड़फोड़ भी की गई. इस हिंसा में दो होमगार्ड की मौत हो गई है.
नूंह की इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खट्टर सरकार और उनके सहयोगी दल JJP को घेरा है. हुड्डा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि, हरियाणा में जबसे BJP गठबंधन की सरकार बनी है. प्रदेश की शासन व्यस्था खराब हो गई है. इस घटना की जिम्मेदार हरियाणा की विफल सरकार है. आगे उन्होंने कहा कि सरकार को प्रदेश में अफवाह फैलाने वालों को रोकना होगा साथ ही भाईचारे का पैगाम देना चाहिए ताकि हिंसा को फैलने से रोका जा सके.