Advertisement
  • होम
  • top news
  • पंजाब: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 शूटर गिरफ्तार, पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद

पंजाब: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 शूटर गिरफ्तार, पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है जहां AGTF की टीम ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को हुई इस गिरफ्तारी में 6 पिस्टल के अलावा 26 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. माना जा रहा है कि ये सभी शूटर्स […]

Advertisement
पंजाब: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 शूटर गिरफ्तार, पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद
  • May 22, 2023 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है जहां AGTF की टीम ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को हुई इस गिरफ्तारी में 6 पिस्टल के अलावा 26 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. माना जा रहा है कि ये सभी शूटर्स विरोधी गैंग के खिलाफ गैंगवार करने की तैयारी में थे जिसे नाकाम कर दिया गया है.

 

FIR की गई दर्ज़

पुलिस के DGP ने कहा है कि AGTF ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के चार शूटर्स गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपियों के पास पुलिस को छह पिस्टल के अलावा 26 ज़िंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. सभी गिरफ्तार आरोपियों के साथ आपराधिक इतिहास जुड़ा हुआ है जिनके खिलाफ पंजाब और हरियाणा में कई आपराधिक मामले भी दर्ज़ हैं. सबके खिलाफ FIR दर्ज़ कर ली गई है. इन सभी को प्रतिद्वंदी गैंग के सदस्यों को नुकसान पहुंचाने का काम सौंपा गया था. पुलिस के अनुसार इस मामले की जांच किए जाने के बाद और खुलासे होने की उम्मीद है.

Advertisement