नई दिल्ली: RBI से जुड़ी बेहद ही अहम खबर सामने आ रही है। आज शुक्रवार को RBI ने बड़ा ऐलान किया है। खबर है कि Reserve Bank of India ने बाजार में चल रहे 2000 रुपए के नोट को वापस लेने का फैसला किया है। कई सारे लोगों को गलतफ़हमी हो सकती है कि 2000 के नोट बंद हो रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। बाजार में 2000 के नोट चलन में रहेंगे। जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल बाजार में चल रहे 2000 के नोट वैध रहेंगे। खबरों की मानें तो, अब 2000 के और नए नोट नहीं छपेंगे।
यदि आपके पास 2000 रुपये हैं, तो तनाव लेने की जरूरत नहीं है। यह नोट अभी भी मान्य है। हालांकि, रिजर्व बैंक के निर्णय को लागू करने के बाद आप 2000 के नोट को बैंक या ATM से नहीं निकाल सकेंगे। इसके साथ ही आपको बैंक में 2000 नोटों को जमा कराना होगा। इसके लिए, रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर तक एक समय सीमा दी। इसके बाद क्या होगा, RBI ने अभी तक कुछ भी नहीं कहा है।
रिज़र्व बैंक के फैसले के अनुसार, आप 30 सितंबर से पहले बैंक में जाने वाली मुद्रा को 20,000 रुपये तक बदल सकते हैं। आप इस बदलाव को अपने बैंक की किसी भी शाखा में कर सकते हैं। एक बार फिर इस तरह के फैसले ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। जिसके बाद जनता की आँखों के सामने 2016 की नोटबंदी आ गई है। आइए जानते हैं कि ये फैसला क्यों लिया गया है।
जानकारी के अनुसार नकली नोट, बड़े नोटों की जमाखोरी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। पिछले डेढ़ सालों में बड़ी तादाद में पकड़े गए नोट के मद्देनजर 2000 रुपए के नोट को वापस लेने का फैसला लिया गया है। वित्त राज्य मंत्री ने संसद में 2000 के नोट का प्रचलन कम करने पर पहले भी बयान दिया था। वहीं वित्त मंत्रालय ने कहा है कि इस फैसले को लेकर आम जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
आपको बता दें कि 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद RBI ने 2000 रुपए का नोट जारी किया था। इसके बाद संसद में 2000 के नोट को लेकर कई सवाल उठे थे। संसद में एक सवाल के जवाब में सरकार ने कहा था कि 2000 के नोटों की छपाई बंद हो गई है। 2000 रुपए के बड़े नोट को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ा फैसला किया है। रिजर्व बैंक के मुताबिक, 2,000 रुपये का नोट लीगल टेंडर रहेगा, लेकिन इसे चलन से वापस ले लिया जाएगा।
भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के बैंकों को तत्काल प्रभाव से 2,000 रुपए के नोट जारी करने से रोकने की सलाह दी है। रिजर्व बैंक ने यह फैसला ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत लिया है। साल 2016 में रिजर्व बैंक की नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये का नोट जारी किया था। हाल के महीनों में 2000 रुपये के नोट बाजार में कम नजर आए थे। लोग कह रहे थे कि ATM से 2000 रुपए के नोट भी नहीं निकलते। इस मामले में सरकार ने संसद में भी जानकारी दी थी।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…