200 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं को मुफ्त बस सेवा, बेरोजगारी भत्ता… कांग्रेस ने कर्नाटक की जनता से किए ये बड़े वादे

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। राज्य की राजधानी बेंगलुरू में स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह घोषणा पत्र जारी किया। अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने कर्नाटक की जनता से कई बड़े वादे किए हैं, जिसमें 200 यूनिट फ्री बिजली देना, महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा और बेरोजगार युवाओं के भत्ते जैसी बातें शामिल हैं।

कांग्रेस के घोषणा पत्र की बड़ी बातें

– कांग्रेस गृह ज्योति योजना के जरिए हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली।
– महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की योजना।
– गृह लक्ष्मी योजना के अंतर्गत परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को 2,000 रु दिए जाएंगे।
– साल 2006 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के तहत पेंशन दी जाएगी।
– राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अस्वीकार करते हुए राज्य के लिए अलग शिक्षा नीति बनाई जायेगी।
– कानून और संविधान को न मानने वाले बजरंग दल और PFI जैसे संगठनों बैन करने के लिए कदम उठाया जाएगा।
– बेरोजगार ग्रेजुएट को 3000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा, इसके साथ ही बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1500 रुपये प्रति माह दिया जाएगा।
– नारियल किसानों के लिए MSP सुनिश्चित की जाएगी।
– राज्य में दूध पर सब्सिडी को 5 रुपए से बढ़कर 7 रुपए किया जाएगा।

10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे

बता दें कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी। जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई। जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई।

कर्नाटक में पिछले 3 साल से बीजेपी ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है- तुमकुरु में गरजे राहुल गांधी

Karnataka Election: अजान की आवाज सुनकर राहुल गांधी ने रोका भाषण, वीडियो हुआ वायरल

Tags

congress manifestoCongress party released manifestoDK Shivakumarkarnataka congresskarnataka congress manifestokarnataka electionsmallikarjun khargeSiddaramaiah
विज्ञापन