नई दिल्ली: शुक्रवार शाम ओडिशा में हुई कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में अब तक 132 घायलों को स्थानांतरित किए जाने की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार इस दौरान 47 घायलों को बालासोर के मेडिकल कॉलेज में लाया गया है जहाँ सभी का इलाज किया जा रहा है. इस बात की जानकारी MD, ओडिशा […]
नई दिल्ली: शुक्रवार शाम ओडिशा में हुई कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में अब तक 132 घायलों को स्थानांतरित किए जाने की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार इस दौरान 47 घायलों को बालासोर के मेडिकल कॉलेज में लाया गया है जहाँ सभी का इलाज किया जा रहा है. इस बात की जानकारी MD, ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दी है.
#UPDATE | Nearly 50 ambulances have reported but the injured appear far too many. Large no of buses being mobilised to shift injured to hospital: Odisha Chief Secretary
— ANI (@ANI) June 2, 2023
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद लगभग 50 एंबुलेंसों को सूचना दी गई है. लेकिन घायलों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है. मौके पर बड़ी संख्या में बसें जुटाई जा रही हैं जिनकी मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए ले जाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि ये गाड़ी बालासोर से करीब 40 किलोमीटर दूर मालगाड़ी से जा टकराई. जिसके बाद स्लीपर कोच के तीन डब्बे छोड़कर बाकी सभी डिब्बे पटरी से उतर गई. टक्कर कितनी भीषण थी इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देखते ही देखते ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. इन डिब्बों में अभी भी भारी संख्या में यात्रियों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है जिन्हें बचाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं.
स्थानीय लोग भी इस समय मौके पर जुटे हुए हैं और राहत बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं. हालांकि घटना किस तरह हुई इसकी अभी भी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. कहा जा रहा है कि एक ही लाइन पर दोनों गाड़ियों के आ जाने से ये भीषण हादसा हुआ है. इस बीच सिग्नल खराब होने की बात भी सामने आ रही है.
ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद राहत बचाव कार्य जारी है. एक साथ ट्रेन के 18 डिब्बों के पलटने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. आशंका है कि इस भीषण हादसे में कई लोग मारे जा सकते हैं. दुर्घटना में व्यवस्था की निगरानी के लिए विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ओडिशा वरिष्ठ अधिकारियों हेमंत शर्मा, बलवंत सिंह, अरविंद अग्रवाल, डीजी फायर सर्विसेज के साथ मौके पर भेजा गया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री ने राज्य मंत्री प्रमिला मल्लिक और विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) को तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिए हैं. मंत्री और एसआरसी घटना स्थल की ओर जा रहे हैं.
राजस्थान: CM गहलोत का चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, 100 यूनिट बिजली फ्री देगी सरकार
कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं