कटक: 2 जून को ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में सैकड़ों लोगों (आधिकारिक आंकड़ा 275) की जान चली गई और हजारों की संख्या में ट्रेन से सफर करने वाले यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अब इस हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने दावा किया है कि 103 शवों की पहचान की जा चुकी है जो हादसे में शामिल थे. जबकि 97 लोगों का इलाज किया जा रहा है. इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी है.
ममता सरकार ने बताया है कि हादसे का शिकार हुए 31 यात्री अभी भी लापता हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि हादसे में इतने सारे लोग मारे गए हैं जिसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए. बता दें, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले भी ओडिशा रेल हादसे में मरने वालों की संख्या को लेकर सवाल कर चुकी हैं. उन्होंने रेल मंत्रालय पर मृतकों के आंकड़े छिपाने का आरोप भी लगाया है. इसी कड़ी में मंगलवार को सीएम ममता बनर्जी घायलों से मिलने कटक अस्पताल पहुंची थीं. यहां वह बालासोर ट्रेन हादसे के पीड़ितों से मुलाकात करेंगी.
कटक अस्पताल पहुंची ममता बनर्जी ने कहा कि “अभी विवाद करने का समय नहीं है. हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द सच सामने आना चाहिए.” उन्होंने आगे मीडिया को जानकारी दी कि “ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकार मिलकर काम कर रही हैं. वे नि:शुल्क इलाज करा रही हैं. मैंने 100 एम्बुलेंस और 40 अफसरों को यहां भेजा है. पश्चिम बंगाल के 103 शवों की पहचान कर ली गई है और 97 लोगों का इलाज चल रहा है. 31 अभी लापता हैं.”
मीडिया से बात करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि इस भीषण हादसे में जिन पीड़ितों का हाथ पैर कटा है हम उनको नौकरी देंगे. साथ ही मृतकों के परिजनों को भी नौकरी दी जाएगी. सीबीआई पर जांच पर कुछ नहीं कहना है. इतने लोग मारे गए हैं, सच्चाई सामने आनी चाहिए. अभी परिवारों को मदद करने का वक्त है.
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…