Advertisement
  • होम
  • top news
  • लखनऊ के ऐशबाग कर्बला से निकाले जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने 5 लाख।

लखनऊ के ऐशबाग कर्बला से निकाले जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने 5 लाख।

लखनऊ : Lukhnow aishbagh मुस्लिम धर्म को त्याग कर हिंदू बने जितेंद्र नारायण त्यागी ने कल औछी हरकत की। जितेंद्र त्यागी ने शिया मुस्लिम बोर्ड का मुतावल्ली होने का हवाला देते हुए कल ऐशबाग कर्बला से जबरन 5 लाख रुपए निकाल लिए । जिसके बाद शिया वक्फ बोर्ड के साथ साथ पूरे शिया समाज में […]

Advertisement
lukhnow aishbagh karbla
  • December 11, 2021 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

लखनऊ : Lukhnow aishbagh मुस्लिम धर्म को त्याग कर हिंदू बने जितेंद्र नारायण त्यागी ने कल औछी हरकत की। जितेंद्र त्यागी ने शिया मुस्लिम बोर्ड का मुतावल्ली होने का हवाला देते हुए कल ऐशबाग कर्बला से जबरन 5 लाख रुपए निकाल लिए । जिसके बाद शिया वक्फ बोर्ड के साथ साथ पूरे शिया समाज में गुस्सा देखा जा रहा है। शिया मौलाना गजम्फर अब्बास तूसी ने कल  मौलाना शफीक के पिता की याद में रखी गई मजलिस में कहा की जितेंद्र त्यागी ने जब धर्म बदल लिया तो उसका बोर्ड से क्या लेना देना।आखिर क्यों उन्होंने कल 5 लाख बगैर बताए निकाले। ये किसी की जागीर नहीं है। इस पर पूरे लखनऊ में हंगामा है । साथ ही शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली ज़ैदी ने वसीम को बोर्ड के हर पद से बाहर निकाल फैंकने की बात कही है।

दिया शिया वक्फ मेंबर होने का हवाला:

जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने अपने मेंबर होने का हवाला देते हुए पैसा निकालने की बात कही है । जितेंद्र ने खत में लिख कर ये बात कही और कहा की जब तक मेंबर हूं मेरा पूरा हक है में कुछ भी कदम उठा सकता हूं।

यह भी पढ़े :

भारत सरकार AFSPA कानून वापस ले: ह्यूमन राइट वॉच

Omicron India Update तीन साल की बच्ची भी नए वैरिएंट से संक्रमित

 

 

Tags

Advertisement