रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जहां राज्य के दंतेवाड़ा इलाके में बड़ा हमला हो गया है. बुधवार को नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में नक्सलियों ने बड़ा धमाका किया. इस धमाके में कुल 11 जवानों के शहीद होने की खबर है. Chhattisgarh | IED […]
रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जहां राज्य के दंतेवाड़ा इलाके में बड़ा हमला हो गया है. बुधवार को नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में नक्सलियों ने बड़ा धमाका किया. इस धमाके में कुल 11 जवानों के शहीद होने की खबर है.
Chhattisgarh | IED attack on a vehicle carrying DRG (District Reserve Guard) personnel near Aranpur in Dantewada district. The IED was planted by naxals. pic.twitter.com/3q2I8aSuKw
— ANI (@ANI) April 26, 2023
जानकारी के अनुसार ये नक्सली हमला दंतेवाड़ा के अरनपुर में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) फोर्स को लेकर जा रहे वाहन पर हुआ है. इस हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा. जानकारी के अनुसार अभी भी नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस हमले के तुरंत बाद सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात की और हमले में शहीद हुए 11 जवानों को लेकर दुख जताया है. उन्होंने पत्रकारों से कहा- ‘हमारे पास ऐसी सूचना है. यह बहुत ही दुखद है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. अपने अंतिम चरण में। नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस हमले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- ‘दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।’
"10 DRG (District Reserve Guard) personnel and one driver killed in IED attack by naxals in Dantewada," tweets Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel pic.twitter.com/xoZ1rRhFRt
— ANI (@ANI) April 26, 2023
वहीं इस हमले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य की मौजूदा सरकार पर निशाना साधा है. जहां सीएम रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा- बघेल हर हमले के बाद यही बात कहते हैं. लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. जब तक नक्सलियों के खिलाफ राज्यों के साथ समन्वय बनाकर ऑपरेशन नहीं चलाया जाएगा, तब तक यह समस्या नहीं खत्म होगी.
बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की