कन्हैयालाल हत्या : नूपुर शर्मा के समर्थन में आठवर्षीय ने की पोस्ट, सरेआम काटा पिता का गला

जयपुर: नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर दी गई आपत्तिजनक टिप्पणी विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां कल यानी सोमवार को इस मामले में ALT न्यूज़ के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी की गई थी अब राजस्थान के उदयपुर से भी बड़ी घटना सामने आ रही है। राजस्थान के उदयपुर […]

Advertisement
कन्हैयालाल हत्या : नूपुर शर्मा के समर्थन में आठवर्षीय ने की पोस्ट, सरेआम काटा पिता का गला

Ayushi Dhyani

  • June 28, 2022 7:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर: नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर दी गई आपत्तिजनक टिप्पणी विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां कल यानी सोमवार को इस मामले में ALT न्यूज़ के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी की गई थी अब राजस्थान के उदयपुर से भी बड़ी घटना सामने आ रही है।

राजस्थान के उदयपुर में एक आठ साल के बच्चे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। इसके बाद गुस्साए कुछ लोगों ने उसके पिता की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। इसे लेकर सीएम गहलोत ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही।

क्या है पूरा मामला

राजस्थान के उदयपुर में मालदास स्ट्रीट में तीन लोगों ने एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है मृतक व्यक्ति के आठ साल के बैठे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दिया था। ऐसे में पोस्ट से भड़के लोगों ने बच्चे के पिता की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना के कारण इलाके में सनसनी फैल गयी। अब इसे लेकर इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी हो गए हैं। बता दें,अगले 24 घंटे इंटरनेट बंद रहेगा।

सूचना मिलते ही धानमंडी और घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की। जिसके बाद पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं अब पुलिस की सुस्त प्रतिक्रिया के बाद आज यानी मंगलवार को उदयपुर के कन्हैयालाल तेली की दिन दहाड़े गाला रेत कर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार कन्हैयालाल तेली की दर्ज़ी की दुकान है।

सीएम अशोक गहलोत ने दी प्रतिक्रिया

प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने भी इस हत्या की निंदा की है। साथ ही घटना से संबंधित वायरल हो रहे वीडियो को लेकर सीएम ने सबसे अपील की है कि इस वीडियो को शेयर न किया जाए ना ही देखा जाए। वीडियो को शेयर करने से माहौल खराब होगा. सीएम ने आगे कहा, ‘उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं। इस घटना में शामिल सभी अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी। मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।’

 

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement