जानिए, दस सिर वाले रावण के दस रहस्य

देशभर में बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दशहरा मनाया गया. देशभर में रावण के पुतले दहन किए गए. जिस रावण को दहन किया गया. जिसके अंत का पूरे देश में जश्न मनाया गया. आज हम आपको उससे जुड़े ऐसे रहस्य बताने जा रहे हैं. जिनके बारे में आपने पहले नहीं सुना होगा. यकीन मानिए रावण के रहस्यों के बारे में जानकर आप हैरान रह जायेंगे.

Advertisement
जानिए, दस सिर वाले रावण के दस रहस्य

Admin

  • October 22, 2015 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. देशभर में बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दशहरा मनाया गया. देशभर में रावण के पुतले दहन किए गए. जिस रावण को दहन किया गया. जिसके अंत का पूरे देश में जश्न मनाया गया. आज हम आपको उससे जुड़े ऐसे रहस्य बताने जा रहे हैं. जिनके बारे में आपने पहले नहीं सुना होगा. यकीन मानिए रावण के रहस्यों के बारे में जानकर आप हैरान रह जायेंगे.

कहते हैं भगवान राम के हाथों युद्ध में मारे जाने के बाद कुछ राक्षसी कबीलों ने रावण की लाश को ममी बनाकर सुरक्षित रख दिया था. इस उम्मीद में कि एक दिन रावण जिंदा हो जाएगा. रिसर्चर्स की मानें तो आज भी रावण की ममी श्रीलंका के रानागिल गुफ़ा में सुरक्षित है. इस बात को करीब 7 हज़ार 89 साल वो चुके हैं.

रावण का जीवन रहस्यों से भरा पड़ा है. ये वो सवाल है जिनके जवाब ठीक-ठीक किसी के पास नहीं हैं. आज इंडिया न्यूज़ पर रावण के हर एक राज़ से पर्दा उठेगा. आखिर क्या है रावण की असीम शक्तियों का राज़. क्या है रावण के परमज्ञानी होने का सच. क्या है रावण के दस सिरों का रहस्य

वीडियो में देंखे पूरा शो

 

 

Tags

Advertisement