नई दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाने वाले हैं. इससे पहले पाकिस्तान के आला दिमाग अफसर यूनाइटेड नेशंस को चिट्ठियां लिखने में मगन हैं. पाकिस्तान ने यूएन सुरक्षा परिषद में शिकायत की है कि भारत नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दीवार बनाने की योजना पर काम कर रहा है.
पाकिस्तान के इस कदम से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में सुधार की कोशिशों को झटका लग सकता है. वहीं भारत ने कहा है कि उचित वक्त पर इन पत्रों का जवाब दिया जाएगा. अब सवाल है कि आखिर कब तक पाकिस्तान कश्मीर को लेकर अपने पुराने राग को अलापते रहेगा?
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो: