Advertisement

आखिर भारत के खिलाफ कितने फ्रंट खोलेगा पाकिस्तान ?

क्या खुद को बर्बाद करके भी भारत से दुश्मनी साधना ही पाकिस्तान की पॉलिसी है ? शुक्रवार को जिस वक्त पाकिस्तान के पेशावर में पाक एयर बेस पर आतंकी हमला हुआ, उसी वक्त पाकिस्तान के नौसैनिकों ने अरब सागर में भारतीय मछुआरों की दो नौकाओं पर फायरिंग की, जिसमें एक मछुआरा मारा गया. एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर वायलेशन जारी है.

Advertisement
  • September 19, 2015 3:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. क्या खुद को बर्बाद करके भी भारत से दुश्मनी साधना ही पाकिस्तान की पॉलिसी है ? शुक्रवार को जिस वक्त पाकिस्तान के पेशावर में पाक एयर बेस पर आतंकी हमला हुआ, उसी वक्त पाकिस्तान के नौसैनिकों ने अरब सागर में भारतीय मछुआरों की दो नौकाओं पर फायरिंग की, जिसमें एक मछुआरा मारा गया. एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर वायलेशन जारी है.
 
 
एक तरफ सरहद से लेकर समंदर तक पाकिस्तान की ना-पाक फायरिंग चल रही है, तो दूसरी ओर कूटनीतिक मोर्चे पर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान छेड़ रखा है. खुद सीजफायर का उल्लंघन करने वाला पाकिस्तान इस हफ्ते दो बार भारतीय उच्चायोग को तलब कर चुका है. सरहद आर-पार में आज इंडिया न्यूज़ और लाहौर से दिन न्यूज़ के बीच इसी सवाल पर बड़ी बहस होगी हुई कि आखिर भारत के खिलाफ और कितने फ्रंट खोलेगा पाकिस्तान ?
 
देखिए सरहद आर-पार:
 

Tags

Advertisement