NDA की नैया डुबोएंगे या पार लगाएंगे मांझी और पासवान?

नई दिल्ली. बिहार चुनाव को लेकर एनडीए ने सीटों का ऐलान कर दिया है. बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से 160 पर बीजेपी, 40 सीटों पर रामविलास पासवान की एलजेपी, उपेंद्र कुशवाहा की आरएसएलपी 23 सीटों पर और जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तान आवामी मोर्चा 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Advertisement
NDA की नैया डुबोएंगे या पार लगाएंगे मांझी और पासवान?

Admin

  • September 14, 2015 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. बिहार चुनाव को लेकर एनडीए ने सीटों का ऐलान कर दिया है. बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से 160 पर बीजेपी, 40 सीटों पर रामविलास पासवान की एलजेपी,  उपेंद्र कुशवाहा की आरएसएलपी 23 सीटों पर और जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तान आवामी मोर्चा 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सीट के ऐलान के बाद भी रामविलास पासवान औ उपेंद्र कुशवाहा की नाराज बताए जा रहे हैं.
 
अब सवाल है कि क्या बिहार में एनडीए का सीट बंटवारे का फॉर्मूला कामयाब होगा? पहले जीतन राम मांझी और अब रामविलास पासवान के तेवर से पार्टी के रुख पर सस्पेंस बरकरार है. सवाल है कि क्या एनडीए की नैया डुबोएंगे या पार लगाएंगे मांझी और पासवान? क्या बिहार के चुनाव में सबका खेल अपने लोग ही चौपट करेंगे?
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो:

Tags

Advertisement