नई दिल्ली. सुखविंदर कौर उर्फ बब्बो उर्फ राधे मां सेक्स रैकेट चलाती है. राधे मां पर ये नया और बेहद घिनौना आरोप एक मॉडल ने लगाया है. मॉडल का कहना है कि राधे मां बड़े लोगों के लिए लड़कियों का सप्लाई करती हैं.
इसके लिए उन्होंने कई लोगों की टीम बना रखी है. जब मॉडल भी अपनी कैरियर के सिलसिले में राधे मां से मिली थी तब राधे मां की ये हरकत सामने आई. इससे पहले डॉली बिंद्रा ने भी खुलासा किया है कि राधे मां उन्हें पॉर्न दिखाती थी और उन्होंने गलत काम किया है. अब सवाल है कि क्या राधे मां पर इतने गंदे आरोप सही हैं?
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो: