Advertisement

क्या राधे मां सचमुच डॉली बिंद्रा को दिखाती थी पोर्न!

नई दिल्ली. सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां के खिलाफ सड़क पर धड़क मोर्चा निकला. बब्बो उर्फ राधे मां के खिलाफ ये मोर्चा आरपीआई नेता रामदास आठवले ने खोला है और वह भी डॉली बिंद्रा को इंसाफ दिलाने की खातिर.   डॉली बिंद्रा ने हाल ही में राधे मां को लेकर खुलासा किया है कि राधे […]

Advertisement
  • September 4, 2015 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां के खिलाफ सड़क पर धड़क मोर्चा निकला. बब्बो उर्फ राधे मां के खिलाफ ये मोर्चा आरपीआई नेता रामदास आठवले ने खोला है और वह भी डॉली बिंद्रा को इंसाफ दिलाने की खातिर.
 
डॉली बिंद्रा ने हाल ही में राधे मां को लेकर खुलासा किया है कि राधे मां अपने बेडरूम में ले जाकर उन्हें आईपैड पर पोर्न फिल्‍म दिखाती थीं. इतना ही नहीं डॉली बिंद्रा ने यह भी बताया है कि राधे मां के भक्‍त उनके सामने अश्‍लील डांस करते थे और मेरे अंतर्वस्‍त्र उतरवाते थे. डॉली ने बताया कि राधे मां ड्रग्‍स का भी बिजनेस करती हैं. डॉली की तरफ से की गई इन शिकायतों पर पुलिस ने राधे मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. राधे मां पर धारा 354, 109, 294, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो:

Tags

Advertisement