Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भक्ति का भ्रष्टाचार कब तक, एक-एक फर्जी की इस तरह खुली पोल

भक्ति का भ्रष्टाचार कब तक, एक-एक फर्जी की इस तरह खुली पोल

बीते कुछ दिनों में तथाकथित बाबाओं ने लोगों की धार्मिक भावनाओं और आस्था पर गहरी चोट की है. फिर चाहे वो डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम हो..या फिर माता की चौकी लगाने वाली सुखविंदर कौर उर्फ बब्बो जो खुद को राधे मां कहती है. एक मामला खत्म नहीं होता और दूसरा सामने आ जाता है.

Advertisement
  • October 30, 2017 6:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों में तथाकथित बाबाओं ने लोगों की धार्मिक भावनाओं और आस्था पर गहरी चोट की है. फिर चाहे वो डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम हो..या फिर माता की चौकी लगाने वाली सुखविंदर कौर उर्फ बब्बो जो खुद को राधे मां कहती है. एक मामला खत्म नहीं होता और दूसरा सामने आ जाता है.
 

कुछ दिनों पहले ही राम रहीम को बलात्कार का दोषी ठहराया गया और जल्दी ही डबल मर्डर केस में फैसला आने वाला है. ठीक राम रहीम जैसा मामला दिल्ली में सामने आया है जहां एक महंत सुन्दरदास पर उसकी शिष्या ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. महंत सुंदरदास का संबंध राजस्थान से है लेकिन उसने दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में भी अपना आश्रम बना रखा है. आरोप है कि महंत ने अपनी शिष्या के साथ छेड़छाड़ की जिसके बाद मंहत के खिलाफ केस दर्ज कराया गया.
 

(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement