Advertisement

आखिर क्यों अयोध्या की आफत 25 साल बाद भी गले पड़ी ?

आज टुनाइट विद दीपक चौरसिया में हम बात करेंगे कि आखिर ऐसे कौन कौन से सबूत और दलील अदालत के सामने रखी गईं जिनके आधार पर सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने आडवाणी जोशी और उमा समेत 12 लोगों पर अयोध्या मामले में साजिश का मुकदमा चलाने का आरोप तय किया ?

Advertisement
  • May 30, 2017 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आज टुनाइट विद दीपक चौरसिया में हम बात करेंगे कि आखिर ऐसे कौन कौन से सबूत और दलील अदालत के सामने रखी गईं जिनके आधार पर सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने आडवाणी जोशी और उमा समेत 12 लोगों पर अयोध्या मामले में साजिश का मुकदमा चलाने का आरोप तय किया ?
 
उधर केंद्र सरकार के उस फैसले पर मद्रास हाईकोर्ट ने रोक लगाई जिसके जरिए पशुवध के लिये उनकी खरीद फरोख्त बंद कर दी गई. अब सवाल ये है कि चार हफ्ते की इस रोक को अदालत ने क्यों लगाया.
 
हम आज आपको बतानेवाले हैं और दूसरी तरफ हम बात करेंगे आज कश्मीर के अलगवादी नेताओं ने एनआईए की पूछताछ में ये मान लिया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई उन्हें पैसे देती रही है. आज हम देश के सामने वो सबूत ऱखेंगे जो देश के खिलाफ काम करनेवाले कश्मीरी नेताओं की पोल खोलेगा. 
 

Tags

Advertisement