Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज पर बीजेपी बनाम कांग्रेस

मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज पर बीजेपी बनाम कांग्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के शुक्रवार को तीन साल पूरे हो रहे हैं. इन तीन सालों में मोदी सराकर ने क्या क्या किया है, विपक्ष इस बारे में क्या सोचता है ?

Advertisement
  • May 25, 2017 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के शुक्रवार को तीन साल पूरे हो रहे हैं. इन तीन सालों में मोदी सराकर ने क्या क्या किया है, विपक्ष इस बारे में क्या सोचता है ? क्या साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष मोदी सराकार को चुनौती देने में सक्षम है? या फिर मोदी सरकार के इन काम-काज से खुश होकर जनता एक बार फिर समर्थन देगी. इन मुद्दों पर बात करने के लिए इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी हैं.
 
तीन साल मोदी सरकार पर सुरजेवाला ने कहा है कि जितना लोकसभा चुनाव में मोदी जी ने बोला है, उतना कुछ नहीं हुआ. जनता को केवल धोका मिला है. ये सराकर केवल भाषण और प्रचार लीपा-पोती सरकार रही है. मोदी जी ने चुनाव के दौरान दो करोड़ लोगों को हर साल नौकरी देने का वादा किया. जो इन तीन में सालों में पूरा नहीं किया है. इस देश के युवाओं को नौकरी की जरुरत है, जो ये सरकार देने में नाकाम रही है.
 
त्रिवेदी ने कहा है कि हाल ही में हुए पांच राज्यों के चुनाव से साबित होता है कि जनता मोदी सराकर के कामकाज से खुश है, यहां तक की जितने भी उप-चुनाव हुए हैं उनमें केवल बीजेपी ही जीती है. आज मोदी सरकार में देश की विकास दर  7.5 है. देश में काम हो रहा है. हमारा नारा था सबका साथ-सबका विकास उसी नारे पर हम सभी काम कर रहे हैं. 
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement