Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ट्रिपल तलाक पर ओवैसी का बड़ा बयान, कहा – इसका हल हम खुद निकालेंगे

ट्रिपल तलाक पर ओवैसी का बड़ा बयान, कहा – इसका हल हम खुद निकालेंगे

इंडिया न्यूज के टू नाइट विद दीपक चौरसिया कार्यक्रम में ओवैसी ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय में 2016-17 के लिए जो बजट मिला था वो पूरा खर्च नहीं हो पाया है.

Advertisement
  • May 23, 2017 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल को AIMIM पार्टी के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने असफल करार दिया है. इंडिया न्यूज के टू नाइट विद दीपक चौरसिया कार्यक्रम में ओवैसी ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि इस मुद्दा का हल न कोर्ट से निकलेगा और न ही मोदी सरकार इसका कोई हल निकाल पाएगी, हम खुद हल निकालने का प्रयास कर रहे हैं.
 
उम्मीद है कि आने वाले समय में ट्रिपल तलाक का मसला पूरी तरह खत्म हो जाएगा. हालांकि अभी ये मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में है. ओवैसी ने हिंदुओं के दहेज प्रथा पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि लड़की को पिता की जायदाद में हक नहीं है. तो फिर रिफॉर्म कहा हुआ है?  उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय में 2016-17 के लिए जो बजट मिला था वो पूरा खर्च नहीं हो पाया है. आगे उन्होंने कहा कि ऑयल की कीमत में लगातार गिरावट के बाद भी पेट्रोल के दाम वही के वही है. इससे साफ पता चलता है कि मोदी सरकार का अभी तक का कार्यकाल पूरी तरह से विफल रहा है.
 
 
मोदी सरकार को निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि देश में बेरोजगारी दर में बढ़ोतरी हुई है. सरकार ने कहा था हर साल एक करोड़ नौकरियां देंगे लेकिन आंकड़ों के हिसाब से इस साल केवल 2 लाख नौकरियां ही युवाओं को मिली हैं. इस तरह से सरकार यहां पर नाकाम साबित हुई है. ओवैसी ने कहा कि सरकार कश्मीर के मुद्दे पर भी पूरी तरह से असफल साबित हुई है. 
 
 
यहां देखें पूरा शो:
 

Tags

Advertisement