Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार की राजनीति में हलचल, लालू ने कहा-यहां है बीजेपी का सहयोगी

बिहार की राजनीति में हलचल, लालू ने कहा-यहां है बीजेपी का सहयोगी

इनकम टैक्स विभाग ने आज लालू यादव के परिवार और करीबी लोगों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है. जाहिर है कि लालू टेंशन में होंगे, लेकिन उन्होंने अपने साथ-साथ बिहार की राजनीति को भी अपने ट्वीट से टेंशन में डाल दिया है.

Advertisement
  • May 16, 2017 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इनकम टैक्स विभाग ने आज लालू यादव के परिवार और करीबी लोगों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है. जाहिर है कि लालू टेंशन में होंगे, लेकिन उन्होंने अपने साथ-साथ बिहार की राजनीति को भी अपने ट्वीट से टेंशन में डाल दिया है.
 
लालू के ट्वीट के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या बिहार में महागठबंधन खतरे में है ? वहीं दूसरी तरफ लालू ने बीजेपी का नया सहयोगी किसे कहा है ? 
 
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आयकर विभाग ने 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में पटना सहित उनके 22 ठिकानों पर छापेमारी की है आयकर विभाग ने लालू के करीबी प्रेम चंद गुप्ता के ठिकानों पर भी छापें मारें.
 
लालू पर 1000 करोड़ की बेनामी भूमि सौदों के आरोप लगे हैं. बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू और उनके परिवार पर यह आरोप लगाया था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिंदबरम के चेन्नै और कराईकुड़ी स्थित आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की है.
 
चिदंबरम के बेटे कार्ति पर एक प्राईवेट कंपनी को फेवर करने का आरोप है. चिदंबरम ने आरोप लगाया है कि सरकार जानबूझकर ऐसी कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि सीबीआई और दूसरी एजेंसियों के जरिए उन्हें और उनके बेटे को निशाना बनाया जा रहा है.

Tags

Advertisement