नई दिल्ली: पिछले 12 घंटों के दौरान देश में आतंकवाद के खतरे को लेकर 5 साल से चल रहे दो भ्रम दूर हो गए. जिस असीमानंद के नाम पर यूपीए सरकार ने भगवा आतंकवाद का बवाल खड़ा किया था, उन्हें अजमेर शरीफ ब्लास्ट केस में अदालत ने बरी कर दिया है, जबकि इस्लामिक स्टेट के जिस खतरे को कमतर आंका जा रहा था, उसकी धमक मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश तक सुनाई दे रही है.
क्या असीमानंद के बरी होने से भगवा आतंक का आरोप पूरी तरह झूठा साबित हुआ है ? क्या बगदादी के इस्लामिक स्टेट से भारत को बड़ा खतरा है, आज इन्हीं सवालों पर होगी बड़ी बहस.
(वीडियो में देखें पूरा शो)