नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में एक हफ्ता पहले जो विवाद छात्र राजनीति के खिलाड़ियों के बीच शुरू हुआ था, उसमें अब देश के बड़े-बड़े राजनीतिक धुरंधर भी मैदान में उतर आए हैं.
सब कुछ पिछले साल के जेएनयू कांड के सीक्वल की तरह दिख रहा है. पहले छात्र संगठन और फिर राजनेताओं की राजनीति, सभी इस विवाद में कूद गए हैं. फिलहाल ये मामला डीयू स्टूडेंट गुरमेहर कौर तक आ गया है और उसके एक मैसेज पर सिनेमा से लेकर खेल-कूद जगत के सेलिब्रिटी अपनी राय जाहिर कर रहे हैं.
अब सवाल ये उठते हैं कि क्या जेएनयू की तरह दिल्ली यूनिवर्सिटी भी राजनीति का अखाड़ा बन गई है? ये शिक्षा का मंदिर है या देशभक्ति और देशद्रोह के नाम पर देश को बांटने की प्रयोगशाला? इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘टुनाइट विद दीपक चौरसिया’. वीडियो में देखें पूरा शो!