Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जलीकट्टू के बहाने मुस्लिमों को क्यों उकसा रहे हैं ओवैसी ?

जलीकट्टू के बहाने मुस्लिमों को क्यों उकसा रहे हैं ओवैसी ?

तमिलनाडु में भारी-भरकम बैलों के गले में सिक्का बांधकर दौड़ाने के खेल जलीकट्टू और तीन तलाक का आपस में क्या लेना-देना है ? आप हैरान होते रहिए, लेकिन हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जलीकट्टू और तीन तलाक के तार आपस में जोड़ दिए हैं.

Advertisement
  • January 27, 2017 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: तमिलनाडु में भारी-भरकम बैलों के गले में सिक्का बांधकर दौड़ाने के खेल जलीकट्टू और तीन तलाक का आपस में क्या लेना-देना है ? आप हैरान होते रहिए, लेकिन हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जलीकट्टू और तीन तलाक के तार आपस में जोड़ दिए हैं.
 
ओवैसी को लगता है कि जलीकट्टू की तरह तीन तलाक भी परंपरा है, जिसे अगर कोर्ट ने खत्म किया तो भीड़ जुटाकर तीन तलाक की परंपरा को बचाया जा सकता है. जलीकट्टू के बहाने मुस्लिमों को क्यों उकसा रहे हैं ओवैसी ? क्या जलीकट्टू की तरह तीन तलाक पर भी झुकेगी सरकार ? आज इन्हीं सवालों पर होगी बड़ी बहस.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement