नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव का दबदबा पूरी तरह कायम होते ही कांग्रेस के चेहरे खिल उठे हैं. यूपी कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद ने एलान कर दिया है कि समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन अगले 24 घंटे में हो जाएगा.
बिहार के बाद यूपी में भी कांग्रेस का जूनियर पार्टनर बनना अब करीब-करीब तय है. क्या क्षेत्रीय दलों की पिछलग्गू बनकर रह जाएगी कांग्रेस ? क्या गठबंधन की बैसाखियों के सहारे 2019 का चुनाव जीतना चाहती है कांग्रेस ? आज इन्हीं सवालों पर होगी बड़ी बहस.
यूपी समेत 5 राज्यों के चुनावों को 2019 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. अगर ऐसा ही है तो फिर यूपी के चुनाव से ये भी साफ हो जाएगा कि मोदी के खिलाफ लड़ने वाली पार्टियों की टीम कैसी होगी. यूपी में मुलायम और अखिलेश का झगड़ा खत्म होने और अखिलेश यादव का समाजवादी पार्टी में दबदबा कायम होते ही कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए.
अखिलेश के समर्थक आज जश्न मना रहे हैं और कांग्रेस के नेता अगले 24 घंटे में अखिलेश यादव का मुंह मीठा कराने की तैयारी में जुटे हैं. अब तक अकेले लड़ने को तैयार कांग्रेस के यूपी प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद ने एलान कर दिया है कि यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन तय है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)