नई दिल्ली : रिएलिटी शो
बिग बॉस में
ओम बाबा साधु के चोले में दाखिल हुए. उनकी बातों और हरकतों के चलते शो में उन्हें ढोंगी बाबा कहा जाने लगा. ओम बाबा की एक बेहद गंदी हरकत के बाद उन्हें बिग बॉस के घर से भगा दिया गया.
ओम बाबा आजकल मीडिया में छाए हुए हैं. उन्होंने सलमान खान को थप्पड़ मारने का दावा भी किया है. हालांकि, इसकी सच्चाई कितनी है ये नहीं कहा जा सकता क्योंकि
सलमान खान की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है. ओम बाबा सलमान को धमकियां भी दे रहे हैं.
ओम बाबा को जब बिग बॉस में लाया गया था, तो उन पर कोई सवाल खड़ा नहीं हुआ था. लेकिन, अब संत समाज ओम बाबा को कलंक बता रहा है. इस पूरे मामले में सवाल उठते हैं कि आखिर बिग बॉस के इस ‘ढोंगी बाबा’ का सच क्या है? ओम बाबा पर अब तक चुप क्यों था संत समाज? इन्हीें सवालों के जवाब मिलेंगे
इंडिया न्यूज के खास शो ‘टूनाइट विद दीपक चौरसिया’ में.
वीडियो में देखें पूरा शो.