Advertisement

क्या धन्ना सेठ या नेताओं को पकड़ पाएगी सरकार

देश के धन्ना सेठों और बड़े-बड़े नेताओं की सांसे फूली हुई है. अभी कालाधन को ठिकाने लगाने की जुगत में ये लोग लगे ही हुए हैं कि सरकार ने बेनामी संपति का शिंकजा कस दिया है. हालांकि बेनामी संपति का कड़ा कानून सरकार नोटबंदी से पहले ही लेकर आ गई थी.

Advertisement
  • December 27, 2016 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: देश के धन्ना सेठों और बड़े-बड़े नेताओं की सांसे फूली हुई है. अभी कालाधन को ठिकाने लगाने की जुगत में ये लोग लगे ही हुए हैं कि सरकार ने बेनामी संपति का शिंकजा कस दिया है. हालांकि बेनामी संपति का कड़ा कानून सरकार नोटबंदी से पहले ही लेकर आ गई थी.
 
लेकिन नोटबंदी में मची अफरातफरी ने बेनामी संपति के कानून को थोड़ा पीछे धकेल दिया. अब सरकार के पास बेनामी संपति वालों को दबोचने के लिए पर्याप्त आकड़े भी इकट्ठा हो चुके हैं. नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बाकी एजेंसियों के साथ मिलकर देश के कई हिस्सों में छापे मारे.
 
छापे में कैश के साथ गोल्ड और संपति के अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं. अब उन दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है. इसके अलावा इस साल जुलाई में फाइल किए गए टैक्स रिटर्न और बैंक के ट्रांजेक्शन डाटा के आधार पर भी सरकार छापेमारी शुरु करेगी. 
 
वीडियो में देखें पूरा शो-

Tags

Advertisement