नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और ललित मोदी के संबंध पर बीजेपी ने जैसा बचाव सुषमा का किया वैसा ही राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे का भी किया है.
नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और ललित मोदी के संबंध पर बीजेपी ने जैसा बचाव सुषमा का किया वैसा ही राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे का भी किया है. आरोप है कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी पूर्व आईपीएल कमिश्नर और भगोड़े ललित मोदी की मदद की और यह ध्यान रखा कि भारत सरकार को इसका पता ना चले.
साथ ही वसुंधरा राजे के बेटे और बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह ने अपनी कंपनी के 10 रुपए वाले शेयर ललित मोदी की कंपनी को 96 हज़ार से ज्यादा में बेचे. अब ईडी जांच कर रहा है कि कहीं ललित मोदी ने मनी लॉन्ड्रिंग का पैसा तो दुष्यंत की कंपनी में नहीं लगाया. ऐसे में सवाल बड़ा है कि आखिर ललित मोदी मामले में सुषमा के साथ ही बीजेपी ने वसुंधरा राजे और दुष्यंत को क्लीन चिट क्यों दे दिया है? क्या वाकई सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे ने कुछ गलत नहीं किया? (वीडियो में देखिए, ‘टुनाईट विद दीपक चौरसिया’)