Advertisement

बैंक से क्यों नहीं मिल रहा वेतन का पैसा ?

नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद अब बैंकों और सरकार की अग्नि परीक्षा शुरू हो गई है. बैंकों के बाहर वेतन का पैसा निकालने वालों की भीड़ बढ़ी है, लेकिन कैश की किल्लत कायम है. संसद में विपक्ष बहस करने की बजाय सरकार के सामने रोज़ नई शर्तें रख रहा है.

Advertisement
  • December 1, 2016 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद अब बैंकों और सरकार की अग्नि परीक्षा शुरू हो गई है. बैंकों के बाहर वेतन का पैसा निकालने वालों की भीड़ बढ़ी है, लेकिन कैश की किल्लत कायम है. संसद में विपक्ष बहस करने की बजाय सरकार के सामने रोज़ नई शर्तें रख रहा है.
 
पेट्रोल पंप और एयरलाइंस के काउंटर पर कल तक ही 500 के पुराने नोट चलेंगे. कल के बाद यानी शनिवार 3 दिसंबर से इन दोनों जगहों पर 500 के पुराने नोटों का चलन बंद हो जाएगा. चुनिंदा जगहों और कुछ जरूरी सेवाओं में 500 के पुराने नोट 15 दिसंबर तक मान्य हैं. सरकार ने नोटबंदी के बाद सोने के गहने रखने की सीमा पर सफाई दी है. नियमों के मुताबिक विवाहित महिला 500 ग्राम, अविवाहित महिला 250 ग्राम और पुरुष 100 ग्राम सोना ही रख सकते हैं. 
 
नोटबंदी का आज 23वां दिन है. खाते में सैलरी आने लगी है लेकिन कोई भी बैंक से 24 हजार से ज्यादा निकल नहीं सकता. अब सवाल ये है कि आखिर वेतन का पैसा बैंक से क्यों नहीं मिल रहा और नोटबंदी पर संसद ठप करने से किसका भला हो रहा है, आज इन्हीं सवालों पर है यह खास शो बड़ी बहस
वीडियो में देखें पूरा शो
 

Tags

Advertisement