नई दिल्ली. रविवार रात जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हमला किया था, लेकिन सेना और बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में जख्मी होने के बाद सारे आतंकी झेलम नदी के रास्ते भाग निकले.
उरी में आतंकी हमले का जवाब भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक से दिया, तो पाकिस्तान ने एलओसी पर फायरिंग तेज़ कर दी. बारामूला में उरी जैसा आतंकी हमला करने की कोशिश भी की गई, जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया.
क्या अभी सीमा पार और सर्जिकल स्ट्राइक जरूरी है ? आखिर पाकिस्तानी सेना और सरकार के शरीफों को कैसे सुधारेंगे मोदी ?
इंडिया न्यूज के खास शो टुनाइट विद दीपक चौरसिया में आज इन्हीं सवालों पर हुई बड़ी बहस.