नई दिल्ली. देश में आतंकवाद के हमलों के लेकर बहस छिड़ी हुई है जिसमें आए दिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से सवाल किए जाते हैं कि वह कोई बड़ा कदम लेगा.
जब भी आतंक पर पाकिस्तान को आईना दिखाया जाता है, तब पाकिस्तान यही दुहाई देता है कि वो खुद आतंक का शिकार है. क्या पाकिस्तान अब आतंक का खात्मा करेगा या रोना ही रोएगा?
आखिर आतंकवाद के खिलाफ जंग में भेदभाव कब बंद करेंगे नवाज़ और शरीफ.? आज इन्हीं सवालों पर भारत और पाकिस्तान के बड़े पैनल के बीच होगी बड़ी बहस.
वीडियो क्लिक कर देखिए पूरा शो