शाहजहांपुर की नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में आसाराम जोधपुर जेल में बंद है. पेशी के दौरान आसाराम पहले जोधपुर में अपने समर्थकों की भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन करते थे, जिस पर कोर्ट ने रोक लगा दी है.
नई दिल्ली. शाहजहांपुर की नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में आसाराम जोधपुर जेल में बंद है. पेशी के दौरान आसाराम पहले जोधपुर में अपने समर्थकों की भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन करते थे, जिस पर कोर्ट ने रोक लगा दी है.
अब जोधपुर में आसाराम की राम और कृष्ण से तुलना करने वाली होर्डिंग्स लगा दी गई हैं. आसाराम के खिलाफ गवाही देने वालों पर हमलों की तरह ये काम भी पर्दे में रहकर किया गया है. होर्डिंग लगाने वाले का नाम-पता गायब है.
आसाराम की राम और कृष्ण से तुलना करने पर अयोध्या से लेकर मथुरा तक के संत भड़के हुए हैं, क्योंकि आसाराम और उनके चेलों ने करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाओं पर चोट पहुंचाई है.
आसाराम के आश्रम ने होर्डिंग से पल्ला झाड़ लिया है, लिहाजा इस बात पर बहस तेज़ हो गई है कि आसाराम की राम-कृष्ण से तुलना किसने की ? आखिर छिपकर वार और दुष्प्रचार क्यों कर रहे हैं आसाराम के चेले ?
वीडियो में देखें पूरा शो