नई दिल्ली. किसी भी हत्या या अपराध के पीछे जरुरी नहीं कि पैसा ही वजह हो. कभी-कभी गहरा प्यार भी बड़े जुर्म की वजह बनता है. इंडिया न्यूज अपने टीवी शो 'द मास्टरमाइंड' में इस बार दिल्ली से जुड़ा एक ऐसा ही केस लेकर आया है जिसमें एक रसूखदार घर में एक महिला का कत्ल हुआ.