Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MASTERMIND: बदले की आग में जलते इंसान के रहस्यमयी मर्डर की कहानी

MASTERMIND: बदले की आग में जलते इंसान के रहस्यमयी मर्डर की कहानी

 इंडिया न्यूज़ के स्पेशल शो 'मास्टर माइंड' में आज पेश है दिल्ली के रानी बाग में घटे एक मर्डर केस की ऐसी कहानी जिसकी जांच के दौरान पुलिस माथा पीटने पर मजबूर हो गई. दिल्ली में सरेआम एक शख्स को गोली मार दी गई. अपनी मौत से ठीक पहले मरने वाले ने मोबाइल कैमरे पर हमलावरों के नाम का खुलासा तक कर दिया उनका पता तक बता दिया, लेकिन पुलिस आरोपियों से सच नहीं उगलवा सकी.

Advertisement
  • June 21, 2015 7:46 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज़ के स्पेशल शो ‘मास्टर माइंड’ में आज पेश है दिल्ली के रानी बाग में घटे एक मर्डर केस की ऐसी कहानी जिसकी जांच के दौरान पुलिस माथा पीटने पर मजबूर हो गई. दिल्ली में सरेआम एक शख्स को गोली मार दी गई. अपनी मौत से ठीक पहले मरने वाले ने मोबाइल कैमरे पर हमलावरों के नाम का खुलासा तक कर दिया उनका पता तक बता दिया, लेकिन पुलिस आरोपियों से सच नहीं उगलवा सकी.

मोबाइल पर शूट वीडियो में घायल शख्स साहिल खत्री ने बताया कि उसके पार्टनर ने उसे गोली मारी है. माना जाता है कि मरने से पहले इंसान झूठ नहीं बोलता है, लेकिन इस मामले में ठीक उल्टा हुआ. साहिल खत्री खुद तो नहीं बच सका लेकिन मरने से उसने कई लोगों की जिंदगी मुश्किल में डाल दी. पुलिस ने तफ्तीश शुरू की, लेकिन मर्डर उन लोगों ने नहीं किए थे जिनका नाम मरने से पहले शूट वीडियो में साहिल खत्री ने लिया था. जानिए बदले की आग में जलते हुए एक सनकी इंसान की कहानी…(पूरी कहानी जानने के लिए क्लिक करिए और देखिए मास्टर माइंड)

Tags

Advertisement