Telangana Government CM K Chandrasekhar Rao Swearing-In: तेलंगाना में टीआरएस की बड़ी जीत के बाद पार्टी प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने बिना किसी गठबंधन के सरकार बनाने का ऐलान किया था. वो भाजपा और कांग्रेस के बिना ही सरकार बनाने के लिए तैयार थे. गुरुवार 1.30 बजे केआरएस ने बतौर तेलंगाना के मुख्यमंत्री शपथ ले ली है.
हैदराबाद. टीआरएस प्रमुख निर्विवादित रूप से तेलंगाना की टीआरएस की पार्टी की तरफ से के चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए. के चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को दोपहर 1.30 बजे राज भवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्हें गवर्नर ईएसएल नरसिम्हन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई. कहा जा रहा था कि केसीआर के साथ केवल एक ही मंत्री शपथ लेंगे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. पहले से ही उस एक मंत्री के शपथ लेने पर संशय था और इस बारे में केसीआर ने भी कहा था कि वो अभी इसपर साफतौर पर कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं. केसीआर ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद पंडित से तिलक भी करवाया.
उन्होंने एक मंत्री के शपथ लेने की बात पर कहा था कि हो सकता है ऐसा हो ही ना. उन्होंने कैबिनेट में मंत्री पद दिए जाने वाले किसी भी विधायक का नाम भी घोषित नहीं किया है. केसीआर ने कहा कि वो एक हफ्ते या उसके बाद कैबिनेट बनाने के लिए मंत्रियों के बारे में जानकारी देंगे. उन्होंने ये साफ कर दिया है कि पिछली बार की तरह इस बार भी मंत्रालय में केवल 18 मंत्री ही होंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मंत्रालय में ज्यादा मंत्री हो लेकिन अभी के नियमों के मुताबिक इसकी अनुमति नहीं है. अभी के नियमों के मुताबिक कुल 119 विधायकों में से केवल 15 प्रतिशत ही मंत्रालय बना सकते हैं.’
Hyderabad: #Visuals from Raj Bhavan of the oath ceremony of K Chandrasekhar Rao as the Chief Minister of Telangana pic.twitter.com/P1LHu3jCAd
— ANI (@ANI) December 13, 2018
Hyderabad: K Chandrasekhar Rao after taking oath as the Chief Minister of Telangana pic.twitter.com/KhsKuUVHU9
— ANI (@ANI) December 13, 2018
केसीआर ने कहा, ‘शपथग्रहण समारोह की तारीख और समय किसी मुहूर्त के अनुसार नहीं है बल्कि ये इसलिए है क्योंकि राज्य में बिना किसी देरी के सरकार बननी चाहिए.’ वहीं टीआरएस की एक महिला विधायक ने कहा कि पिछली सरकार में कोई भी महिला नहीं थी इस बार उन्हें उम्मीद है कि इस बार बनाए जा रहे मंत्रालय में मुख्यमंत्री किसी महिला को भी जगह दें.