Advertisement
  • होम
  • Telangana Assembly Election Results 2018
  • Telangana Election Exit Poll Results 2018 Highlights: जारी हुए तेलंगाना विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल, टीआरएस, कांग्रेस गठबंधन में हो सकती है टक्कर

Telangana Election Exit Poll Results 2018 Highlights: जारी हुए तेलंगाना विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल, टीआरएस, कांग्रेस गठबंधन में हो सकती है टक्कर

Telangana Election Exit Poll Results 2018 Highlights: तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर शुक्रवार को मतदान कराया गया. आंध्र प्रदेश विभाजन के बाद पहली बार हो रहे तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 1,819 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. तेलंगाना विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजे रिजल्ट जारी हो चुके हैं. अनुमान है कि केसीआर की टीआरएस सूबे में वापसी कर सकती है लेकिन कांग्रेस गठबंधन से टक्कर मिल सकती है.

Advertisement
telangana vidhan sabha elections (1)
  • December 7, 2018 5:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 के एग्जिट पोल सामने आने शुरू हो गए हैं. टाइम्स नाउ सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक, सूबे में केसीआर की टीआरएस वापसी कर सकती है. एग्जिट पोल के अनुसार, टीआरएस को 66 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 37 और बीजेपी को 7 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य की झोली में 8 सीटें जा सकती हैं. तेलंगाना में शुक्रवार 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया गया. जिसके नतीजे 11 दिसंबर को जारी होंगे. तेलंगाना के 2.80 करोड़ मतदाता चुनाली मैदान पर उतरे 1 हजार 816 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे. राज्य में वर्तमान में मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव केसीआर की टीआरएस सरकार है. सीएम केसीआर ही इन विधानसभा चुनावों में टीआरएस का मुख्य चेहरा हैं. वहीं राहुल गांधी की कांग्रेस से उत्तम कुमार रेड्डी सीएम के चेहरे बताए जा रहे हैं.

गौरतलब है कि तेलंगाना 2018 विधानसभा चुनाव के सी वोटर्स ओपिनियन पोल में सत्तादारी पार्टी टीआरएस को 42, कांग्रेस गठबंधन को 64 और दूसरी पार्टियों को 13 सीटें मिलने का अनुमान बताया गया है. यह पोल 9 नवंबर को किया गया था. इस पोल के अनुसार, तेलंगाना में इस बार कांग्रेस और गठबंधन के सहयोगी दल 22 सीटों की लीड पर हैं. ओपिनियन पोल के अनुसार, कांग्रेस गठबंधन पार्टियों के साथ सरकार बना सकती है.

Telangana Exit Poll 2018 TRS Congress- TDP+ BJP  Others
Neta-India News 57 46 8 8 to 14
TIMES NOW-CNX 66 37 7 8
Republic- Jan ki baat 50 to 65 38 to 52 4 to 7 8 to 14
TV 9 Telgu-ARA 75 to 85  25 to 35 2 to 3 8 to 14
India Today- Axis 79 to 91 21 to 33 7 5
C Voter 54 53 5 7
News X- Neta 57 46 6 10

 

आंध्र प्रदेश से विभाजन के बाद यह तेलंगाना में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. साल 2014 में तेलंगाना आंध्र प्रदेश का हिस्सा था और 294 सीटें थीं. इन चुनाव में चंद्र बाबू नायडू की टीडीपी को 117, वाईएसआर कांग्रेस को 70, टीआरएस को 63 और कांग्रेस पार्टी को 22 सीटें मिली थीं. ऐसे में तेलंगाना के गठन के समय नए राज्य के हिस्से में 119 सीटें आई जिसमें टीआरएस को 63, कांग्रेस को 21, टीडीपी को 15, ओवैसी की एएमआईएम को 7 बीजेपी को 5 और दूसरी पार्टियों को 8 सीच मिलीं थी.

Telangana Assembly Election 2018 Live Updates: तेलंगाना चुनाव: वोट नहीं डाल सकीं बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा, वोटर लिस्ट से बहन-बाप का नाम गायब

Exit Polls 2018: शुक्रवार शाम 5:30 बजे आएगा पांच राज्यों का एक्जिट पोल, जानिए किसका पलड़ा कहां है भारी?

Tags

Advertisement