Telangana Election Exit Poll 2018 Results: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 में 119 सीटों पर 7 दिसंबर को शुक्रवार को वोटिंग हुई. इस विधानसभा चुनाव 2.80 करोड़ मतदाता चुनाली मैदान पर उतरे 1 हजार 816 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला कर रहे हैं. पोल ऑफ के अनुसार, राज्य में केसीआर की टीआरएस 75 सीटों के साथ एक बार फिर सरकार बना सकती है. जबकि कांग्रेस गठबंधन से टक्कर मिलती नजर आ रही है. बीजेपी किसी भी पोल में 10 सीटों का आकंड़ा नहीं कूद पाई है.
हैदराबाद. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 के एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. तेलंगाना में 7 दिसंबर को 119 विधानसभा सीटों पर मतदान का आयोजन कराया गया. 11 दिसंबर को रिजल्ट जारी होगा. राज्य के 2.80 करोड़ लोग सभी राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव में उतरे 1 हजार 816 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला कर रहे हैं. वर्तमान में मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (केसीआर) की टीआरएस की सरकार है. वहीं राहुल गांधी की कांग्रेस, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम, चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और बीजेपी चुनावी मैदान में सरकार बनाने की दावेदारी कर रही हैं.
रिपब्लिक टीवी- जन की बात एग्जिट पोल के अनुसार, केसीआर की टीआरएस राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर ऊभर सकती है. रिपब्लिक टीवी- जन की बात के मुताबिक, टीआरएस को 50 से 65 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस को 38 से 52 और बीजेपी को 4 से 7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. अन्य दलों की झोली में 8 से 14 सीटें जा सकती
टाइम्स नाउ सीएनएक्स एग्जिट पोल के अनुसार, राज्य में वर्तमान टीआरएस सरकार एक बार फिर वापसी कर सकते हैं और केसीआर एक बार फिर सत्ता संभाल सकते हैं. टाइम्स नाउ सीएनएक्स एग्जिट पोल के अनुसार, टीआरएस को 66 सीट मिलने अनुमान है, कांग्रेस को 37, बीजेपी को 7 और अन्यों की झोली में 8 सीटें जा सकती हैं.
Telangana Exit Poll 2018 | TRS | Congress- TDP+ | BJP | Others | |
Neta-India News | 57 | 46 | 8 | 8 to 14 | |
TIMES NOW-CNX | 66 | 37 | 7 | 8 | |
Republic- Jan ki baat | 50 to 65 | 38 to 52 | 4 to 7 | 8 to 14 | |
TV 9 Telgu-ARA | 75 to 85 | 25 to 35 | 2 to 3 | 8 to 14 | |
India Today- Axis | 79 to 91 | 21 to 33 | 7 | 5 | |
C Voter | 54 | 53 | 5 | 7 | |
News X- Neta | 57 | 46 | 6 | 10 | |
NEWS Nation | 55 | 53 | 3 | 8 |
TV 9 तेलुगु- एआरए एग्जिट पोल के अनुसार, इस विधानसभा चुनाव में टीआरएस को 75 से 85 सीट मिल सकती हैं. राहुल गांधी की कांग्रेस को 25 से 35 और भाजपा को 2 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य दलों की झोली में 8 से 14 सीटें गिर सकती हैं.
इंडिया न्यूज- नेता एग्जिट पोल के मुताबिक, केसीआर की टीआरएस को 57 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस गठबंधन को 46 और बीजेपी को 8 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य दलों की झोली में 8 से 14 सीटें जा सकती हैं.
इंडिया टुडे एग्जिट पोल के अनुसार, सत्ताधारी टीआरएस पार्टी को 79 से 91 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस गठबंधन को 21 से 33 और बीजेपी की झोली में 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य राजनीतिक दलों की झोली में 4 से 11 सीटें मिलने का अनुमान है.
सी वोटर्स एग्जिट पोल के मुताबिक, केसीआर की टीआरएस और कांग्रेस गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है. सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार, टीआरएस को 54 सीट, कांग्रेस को 53 सीट, बीजेपी को 5 और अन्य को 7 मिलने का अनुमान है.
पोल ऑफ पोल के मुताबिक, तेलंगाना में केसीआर की टीआरएस एक बार फिर वापसी कर सकती है. इसके अनुसार, टीआरएस को 76 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 32, भाजपा को 4 और अन्य दलों को 7 सीट मिल सकती हैं.
न्यूज एक्स- नेता एग्जिट पोल के मुताबिक, तेलंगाना में केसीआर की टीआरएस को 57 सीट मिलने का अनुमान है. कांग्रेस गठबंधन को 46, बीजेपी को 6 और चुनावी मैदान में उतरे एआईएमआईएम समेत दूसरे दल 10 सीटों पर सिमट सकते हैं.
न्यूज नेशन एग्जिट पोल के मुताबिक, केसीआर की टीआरएस को 55, कांग्रेस-टीडीपी गठबंधन को 53, बीजेपी को 3 और अन्य की झोली में 8 सीटें आने का अनुमान है.
गौरतलब है कि तेलंगाना 2018 विधानसभा चुनाव 2018 के सी वोटर्स ओपिनियन पोल के अनुसार, सूबे में कांग्रेस का गठबंधन 64 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. वहीं ओपिनियन पोल में सूबे में सत्ताधारी टीआरएस को 42 सीट और दूसरी पार्टियों को 13 सीटों के मिलने का अनुमान बताया जा रहा है. ऐसे में तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है.
बता दें कि आंध्र प्रदेश से विभाजन के बाद तेलंगाना में पहली बार विधानसभा चुनाव का आयोजन हो रहा है. साल 2014 में तेलंगाना आंध्र प्रदेश का हिस्सा था जिसमें कुल 294 विधानसभा सीटें थीं. साल 2014 के चुनाव में टीडीपी को वाईएसआर कांग्रेस को 70, टीडीपी को 117, टीआरएस को 63 और कांग्रेस पार्टी को 22 सीटें मिली थीं. तेलंगाना गठन के बाद राज्य के हिस्से में 119 सीटें आईं जिसमें कांग्रेस को 21, टीआरएस को 63, टीडीपी को 15 और ओवैसी की एएमआईएम को 7 सीट, भाजपा को 5 और दूसरी पार्टियों के हिस्से में 8 सीटें आई थीं.