Smriti Irani Calls Rahul Gandhi Shiv Bhakt: स्मृति ईरानी तेलंगाना में चुनाव प्रचार कर रही हैं. उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी सरकार तेलंगाना के विकास के लिए समर्पित है. कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा राहुल गांधी चुनाव आते ही शिव भक्त बन जाते हैं.
हैदराबाद. मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रिय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव के आते ही भगवान राम का नाम जपने लगते हैं और शिव भक्त बन जाते हैं. रामागुंडम में एक चुनावी रैली के दौरान स्मृति ईरानी ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार तेलंगाना के विकास के लिए समर्पित है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति जमीनी स्तर पर लोगों को केंद्रीय योजनाएं लेने में असफल रही है.
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा, ‘कब तक कांग्रेस लोगों को धर्म के नाम पर गुमराह और अलग करेगी? मैं इसलिए कह रही हूं क्योंकि इस क्षेत्र का नाम रामागुंडम है और रामागुंडम का हर बच्चा राम के नाम से जाना जाता है. जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में थी तब उन्होंने कोर्ट में हलफनामा दायर किया था और कहा था भगवान राम का कोई अस्तित्व नहीं है.अब जब भी चुनाव आते हैं तो राहुल गांधी न केवल राम का नाम जपने लगते हैं बल्कि शिव भक्त भी बन जाते हैं.’
निजामाबाद में अपनी दूसरी रैली में स्मृति ईरानी ने कहा कि यदि भाजपा की सरकार बनी तो पार्टी सातवीं से दसवीं कक्षा की छात्राओं को फ्री में साईकिल देगी. साथ ही उच्च शिक्षा ले रही लड़कियों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी पर स्कूटर दिया जाएगा. तेलंगाना में दिसंबर 7 को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए भाजपा के घोषणापत्र में किए वादों को उन्होंने दोहराया. उन्होंने कहा कि पार्टी किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ कर देगी. उन्होंने केंद्र सरकार की कामयाबियां भी गिनवाईं.