मुशीराबाद.Musheerabad Constituency Election Results 2018 Telangana LIVE Update: तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर हुए विधान सभा चुनाव का नतीजे आने वाले हैं और इस चुनाव की मतगणना शुरु हो गई है. आए हुए रुझानों में अभी तक कांग्रेस गठबंधन से टीआरएस रुझानों में आगे है. तेलंगाना की मुशीराबाद सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के साथ टीआरएस पार्टी के बीच भी कड़ी टक्कर है. इस सीट पर पिछले चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.
Musheerabad Constituency Election Results 2018 Telangana LIVE Update:
5. मुशीराबाद सीट पर आए गए रुझानों में टीआरएस प्रत्याशी मुठा गोपाल आगे चल रहे हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल कुमार यादव है.
4. तेलंगाना में अब तक आए हुए सभी सीटों के रुझानो में टीआरएस को 91 कांग्रेस गठबंधन को 19 बीजोपी को 2 और अन्य के खाते में 7 सीटें बताई जा रही हैं. इस हिसाब से अब तक के रुझानों के अनुसार प्रदेश में टीआरएस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है.
3. अभी तक आए हुए रुझानो में प्रदेश में टीआरएस की सरकार बनती नजर आ रही है. आए हुए रुझानों में टीआरएस की सबसे अधिक सीटें बताई जा रही हैं.
2. तेलंगाना में विधानसभा चुनावों के नतीजे आज आने वाले हैं और वोटिंग भी शुरु हो गई है. मुशीराबाद सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के साथ टीआरएस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी नजर आ रही है.
1. मुशीराबाद की सीट पर थोड़ी देर में वोटों की गिनती शुरु होने वाली है, प्रदेश में टीआरएस पार्टी की पिछली बार सरकार थी. प्रदेश के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव थे.
11 दिसंबर को चुनाव के नतीजे जारी होंगे. 2014 में आंध्र प्रदेश से विभाजन के बाद ये तेलंगाना के पहले विधानसभा चुनाव होंगे. राज्य में टीआरएस के बोलबाला होने के बावजूद मुशीराबाद विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है. साल 2014 में सूबे के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लक्षमण ने जीत हासिल की थी. ऐसे में भाजपा ने 2018 में भी उन्हें ही प्रत्याशी रखा है. जिनकी टक्कर पर कांग्रेस ने प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एम अनिल कुमार यादव टिकट दिया है. वहीं टीआरएस से मुठा गोपाल अपनी जीत की दावेदारी कर रहे हैं.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 में 119 सीटों पर कुल 1821 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आंध्र प्रदेश से विभाजन के बाद तेलंगाना के हिस्से में 294 में से 119 विधानसभा और 17 लोकसभा सीटें आईं थी. उस समय टीआरएस ने जोड़ तोड़ कर सरकार बनाई और केसीआर मुख्यमंत्री बने. ऐसे में मुशीराबाद सीट पर भाजपा उम्मीदवार को इस बार टीआरएस के मुठा गोपाल से कड़ी टक्कर मिल सकती है. वहीं 2014 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी इस सीट पर तीसरे नबंर पर रही और इसी को देखते हुए कांग्रेस के युवा प्रदेश अध्यक्ष को यहां से टिकट दिया गया.
ये था मुशीराबाद सीट का 2013 विधानसभा चुनाव नतीजा
. मुशीराबाद विधानसभा में साल 2013 में 2, 75, 194 मतदाता थे
. साल 2014 में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी के लक्षमण को 65 हजार 209 वोट मिले और जीत हासिल की.
. टीआरएस पार्टी के प्रत्याशी मुठा गोपाल को 37 हजार 823 वोट मिलीं और वे दूसरे नंबर पर रहें.
. वहीं कांग्रेस के विनय कुमार को 26 हजार 808 वोट से ही संतोष करना पड़ा.
. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर टीआरएस को 25.07 फीसदी वोट पड़े.
. कांग्रेस को टक्कर देने वाली कांग्रेस को 17.77 फीसदी वोट मिली थी.
. वहीं साल 2014 के चुनाव में बीजेपी को 43.22 फीसदी वोट मिली थी
Nitish Kumar Reddy: नितीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया. उनके…
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी महिला सम्मान और संजीवनी योजनाओं से परेशान हो…
इसी बीच अजीत पवार ने दिल्ली में बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस…
एक लड़की जब अपने ऑफिस स्पोर्ट्स शूज पहन के गई तो उसके बॉस ने लड़की…
आपको बता दें कि क्रिसमस के बाद नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में…
पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड ने सिंध के सुजावल जिले में शाह बंदर ब्लॉक से नए तेल…