खम्मम.KhammamConstituency Election Results 2018 Telangana LIVE Update: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 में आज मतगणना शुरु हुई है. इस मतगणना में आए हुए केसीआर की पार्टी टीआरएस ने प्रदेश में जीत का परचम लहराया. इसके साथ ही खम्मम विधानसभा सीट पर टीआरएस के प्रत्याशी अजय कुमार पुव्वदा को हजारों वोटों से जीत मिली है.
KhammamConstituency Election Results 2018 Telangana LIVE Update:
6. खम्मम विधानसभा सीट पर टीआरएस प्रत्याशी अजय कुमार पुव्वदा की हुई हजारों वोटों से जीत.
5. खम्मम विधानसभा सीटों पर अब तक आए हुए रुझानों में टीआरएस प्रत्याशी अजय कुमार पुव्वदा हजारों वोटों से आगे चल रही है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तेलगु देशम पार्टी के प्रत्याशी नामा नागेश्वर राव हैं.
4. तेलंगाना में अब तक आए हुए सभी सीटों के रुझानो में टीआरएस को 91 कांग्रेस गठबंधन को 19 बीजोपी को 2 और अन्य के खाते में 7 सीटें बताई जा रही हैं. इस हिसाब से अब तक के रुझानों के अनुसार प्रदेश में टीआरएस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है.
3. अभी तक आए हुए रुझानो में प्रदेश में टीआरएस की सरकार बनती नजर आ रही है. आए हुए रुझानों में टीआरएस की सबसे अधिक सीटें बताई जा रही हैं.
2. तेलंगाना में विधानसभा चुनावों के नतीजे आज आने वाले हैं और वोटिंग भी शुरु हो गई है. खम्मम सीट पर बीजेपी के वुप्पला सारदा और टीआरएस के अजय कुमार पुव्वदा हैं.
1. खम्मम की सीट पर थोड़ी देर में मतगणना शुरु होने वाली है, प्रदेश में टीआरएस पार्टी की पिछली बार सरकार थी. प्रदेश के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव थे.
इसके साथ ही महागठबंधन की ओर से नामा नागेश्वर राव और बीजेपी ने ने वुप्पला सारदा को चुनावी मैदान में उतारा है. साल 2014 में आंध्र प्रदेश से अलग होने के बाद तेलंगाना में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है. राज्य में इस समय तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सरकार है. टीआरएस के अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव व्यापक चुनाव प्रचार में जुटे हैं.
तेलंगाना में पिछला विधानसभा चुनाव साल 2014 में आम चुनाव के साथ हुआ था. लेकिन इस बार मुख्यमंत्री केसीआर ने छह महीने पहले ही राज्य में चुनाव कराने का फैसला लिया है. पिछले साढे चार साल में किए गए अपने काम के दम पर टीआरएस दूसरी बार सत्ता हासिल करने के इरादे से चुनाव प्रचार में जुटी है. दूसरी ओर से राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस, तेलगु देशम पार्टी (तेदेपा), भाकपा और तेलंगाना जन समिति के साथ महागठबंधन कर केसीआर को कड़ी टक्कर दे रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में 9 सीटों पर कब्जा जमाने वाली भारतीय जनता पार्टी भी इस चुनाव में पूरे दमखम से उतर रही है.
तेलंगाना के खम्मम विधानसभा सीट से टीआरएस ने अजय कुमार पुव्वदा को अपना प्रत्याशी बनाया है. दूसरी ओर महागठबंधन की ओर से नामा नागेश्वर राव चुनावी मैदान में हैं. भाजपा ने वुप्पला सारदा को जबकि बसपा ने अब्दुल करीम शेख को अपना उम्मीदवार बनाया है. पिछले विधानसभा चुनाव में खम्मम से कांग्रेस के प्रत्याशी अजय कुमार पुव्वदा ने जीत हासिल की थी. लेकिन विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद अजय कुमार टीआरएस के साथ हो लिए थे.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018: खम्मम विधानसभा सीट के प्रत्याशियों की लिस्ट
तेलंगाना राष्ट्र समिति- अजय कुमार पुव्वदा
तेलगु देशम पार्टी- नामा नागेश्वर राव
बहुजन समाज पार्टी- अब्दुल करीम शेख
भारतीय जनता पार्टी- वुप्पला सारदा
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2014: खम्मम विधानसभा सीट का परिणाम
पार्टी प्रत्याशी वोट
टीआरएस अजय कुमार पुव्वदा 70465
टीडीपी तुमल्ला नागेश्वर राव 64783
वाईएसआरसीपी कुराकुल नागाभुसइया 25032
टीआरएस आर जे सी कृष्णा 14065
इसी बीच अजीत पवार ने दिल्ली में बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस…
एक लड़की जब अपने ऑफिस स्पोर्ट्स शूज पहन के गई तो उसके बॉस ने लड़की…
आपको बता दें कि क्रिसमस के बाद नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में…
पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड ने सिंध के सुजावल जिले में शाह बंदर ब्लॉक से नए तेल…
अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी 77 पोस्ट-ग्रेजुएट…
ब्रिटेन में शरण पाए मुस्लिम अब शरिया कानून की मांग करने लगे हैं। वो अदालतों…