Advertisement
  • होम
  • Telangana Assembly Election Results 2018
  • Huzurnagar Constituency Telangana Assembly Election 2018 Winner Congress: हुजूर नगर सीट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी की विशाल जीत

Huzurnagar Constituency Telangana Assembly Election 2018 Winner Congress: हुजूर नगर सीट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी की विशाल जीत

Huzurnagar Constituency Election Results 2018 LIVE Update: 7 दिसंबर को तेलंगाना विधानसभा की 119 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. आज तेलंगाना के नतीजे जनता के सामने आ गए हैं और तेलंगाना में केसीआर की पार्टी ने एक बड़ी विशाल जीत दर्ज की है. हुजूर नगर विधान सभा सीट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी की बडी जीत हुई है.

Advertisement
Huzurnagar Constituency Telangana Assembly Election 2018
  • November 28, 2018 6:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हुजूर नगर. Huzurnagar Constituency Election Results 2018 LIVE Update:  तेलंगाना विधानसभा की 119 विधान सभा सीटों पर आज मंगलवार को नतीजा आ गया है. प्रदेश में टीआरएस ने जीत का परचम लहरा दिया है और एक बार फिर से केसीआर की सरकार बनने को तैयार है. हुजूर नगर सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने जीत दर्ज की है.

 Huzurnagar Constituency Election Results 2018 LIVE Update:

7. हुजूर नगर सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी की बडी जीत

6. अब तक आए हुए रुझानों मे हुजूर नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम कुमार रेड्डी आगे चल रहे हैं. बता दें कि उत्तम कुमार रेड्डी को इस सीट पर पिछले चुनावों में भी जीत मिली थी. 

5. तेलंगाना में अब तक आए हुए सभी सीटों के रुझानो में टीआरएस को 91 कांग्रेस गठबंधन को 19 बीजोपी को 2 और अन्य के खाते में 7 सीटें बताई जा रही हैं. इस हिसाब से अब तक के रुझानों के अनुसार प्रदेश में टीआरएस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है.

4. प्रदेश में विधान सभा चुनावों के रुझानों के बाद टीआरएस के समर्थक पार्टी के ऑफिसों पर जश्न मनाने लगे हैं.

3. अभी तक आए हुए रुझानो में प्रदेश में टीआरएस की सरकार बनती नजर आ रही है. आए हुए रुझानों में टीआरएस की सबसे अधिक सीटें बताई जा रही हैं. 

2. तेलंगाना में विधानसभा चुनावों के नतीजे आज आने वाले हैं और इसके लिए वोटिंग भी शुरु हो गई है.  खम्मम सीट पर बीजेपी के वुप्पला सारदा और  टीआरएस के अजय कुमार पुव्वदा हैं. वोटिंग से पहले पार्टियों के समर्थक मतगणना केंद्रों पर पहुंच चुके है.

1.  हुजूर नगर की सीट पर थोड़ी देर में मतगणना शुरु होने वाली है, प्रदेश में टीआरएस पार्टी की पिछली बार सरकार थी. प्रदेश के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव थे.

गौरतलब है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 में 1821 प्रत्याशी 119 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. साल 2014 में इस सीट पर चुनाव आंध्र प्रदेश के विभाजन से पहले हुआ था उस समय इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष ने जीत दर्ज की थी. जबकि टीआरएस की कसोजु शंकरम्मा दूसरे नंबर पर रहीं थी. वहीं साल 2014 में बीजेपी ने इस सीट से चुनाव नहीं लड़ा था. लेकिन इस बार बीजेपी ने प्रत्याशी मैदान में उतारकर अपनी दावेदारी ठोकी है.

Huzurnagar Constituency Election Results 2018 LIVE Update:

ये था मुशीराबाद सीट का 2014 विधानसभा चुनाव नतीजा

. हुजूर नगर विधानसभा में साल 2014 में 2,20, 141 मतदाता थे

. साल 2014 में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी उत्तम कुमार रेड्डी ने 69 हजार 879 वोट के साथ जीत दर्ज की.

. टीआरएस पार्टी से महिला प्रत्याशी कसोजु शंकरम्मा को 45 हजार 955 वोट मिलीं और वे दूसरे नंबर पर रहें.

. वहीं वायएसआरसीपी के श्रीकांत रेड्डी को 29 हजार 692 वोट से संतोष करना पड़ा और तीसरे नंबर पर रहे.

. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस को 38.94 फीसदी वोट पड़े.

. कांग्रेस को टक्कर देने वाली टीआरएस को 25.61 फीसदी वोट मिली थी.

. वहीं साल 2013 के चुनाव में वायएसआरसीपी को 16.55 फीसदी वोट मिली थी.

Musheerabad Constituency Telangana Assembly Election 2018: तेलंगाना की मुशीराबाद सीट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की साख दांव पर, टीआरएस से कड़ी टक्कर, 2014 में ये था रिजल्ट

Khammam Constituency Telangana Assembly Election 2018: तेलंगाना के खम्मम विधानसभा सीट से अजय कुमार पुव्वदा की दांव साख पर, ये था पिछले चुनाव का नतीजा

Tags

Advertisement