हुस्नाबाद, (सिद्धीपेट). Husnabad Election Results 2018 LIVE Update: तेलंगाना में हुए विधान सभा चुनाव में आज नतीजे आ गए हैं. प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन को टीआरएस ने बुरी तरह से धूल चटाई है. इसके साथ ही हुस्नाबाद सीट पर टीआरएस प्रत्याशी सतीश कुमार विडितेला की बड़ी जीत हुई है.
Husnabad Election Results 2018 LIVE Update:
6. हुस्नाबाद सीट पर टीआरएस प्रत्याशी सतीश कुमार विडितेला की हुई बड़ी जीत.
5. तेलंगाना में अब तक आए हुए सभी सीटों के रुझानो में टीआरएस को 91 कांग्रेस गठबंधन को 19 बीजोपी को 2 और अन्य के खाते में 7 सीटें बताई जा रही हैं. इस हिसाब से अब तक के रुझानों के अनुसार प्रदेश में टीआरएस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है.
4. प्रदेश की हुस्नाबाद सीट पर टीआरएस के प्रत्याशी सतीश कुमार विडितेला वोटों की गिनती में आगे चल रहे हैं. वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार चाडा वेंकेट रेड्डी दूसरे नंबर पर बताए जा रहे हैं.
3. अभी तक आए हुए रुझानो में प्रदेश में टीआरएस की सरकार बनती नजर आ रही है. आए हुए रुझानों में टीआरएस की सबसे अधिक सीटें बताई जा रही हैं.
2. तेलंगाना में विधानसभा चुनावों के नतीजे आज आने वाले हैं और वोटिंग भी शुरु हो गई है. हुस्नाबाद सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के साथ टीआरएस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी नजर आ रही है.
1. हुस्नाबाद की सीट पर थोड़ी देर में वोटों की गिनती शुरु होने वाली है, इस सीट पर टीआरएस से सतीश कुमार विडितेला हैं जो कि पिछली बार चुनाव जीते थे. तेलंगाना में टीआरएस पार्टी की पिछली बार सरकार थी और प्रदेश के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव थे.
तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के 1821 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. रसूखदारों उम्मीदवारों के कारण राज्य की कई सीटें वीआईपी मानी जा रही हैं. सिद्दीपेट जिले की हुस्नाबाद विधानसभा सीट भी इसी श्रेणी की है. हुस्नाबाद से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तेलंगाना सचिव चाडा वेंकट रेड्डी चुनावी मैदान में हैं. फिलहाल हुस्नाबाद सीट से सतीश कुमार वोडितेला विधायक हैं. टीआरएस ने सतीश कुमार को इस बार भी अपना प्रत्याशी बनाया है.
2014 विधानसभा चुनाव में सतीश कुमार वोडितेला ने हुस्नाबाद सीट पर बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. लगभग दो लाख 17 हजार मतदाताओं वाले इस सीट पर वोडितेला को 96 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. वोडितेला ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण रेड्डी को 34 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से मात दी थी. वोडितेला को 55 प्रतिशत जबिक कांग्रेस प्रत्याशी रेड्डी को करीब 35 प्रतिशत वोट मिले थे. हालांकि इस बार हुस्नाबाद से भाकपा, कांग्रेस, तेदेपा और तेलंगाना जन समिति के साझा उम्मीदवार के रूप में चाडा वेंकट रेड्डी उतरे हैं. ऐसे उम्मीद की जा रही है कि भाकपा सचिव रेड्डी सतीश कुमार को कड़ी टक्कर देंगे.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018: हुस्नाबाद विधानसभा सीट के प्रत्याशियों की लिस्ट
भाकपा- चाडा वेंकट रेड्डी
भाजपा- चाडा श्रीनिवास रेड्डी
टीआरएस- सतीश कुमार वोडितेला
बसपा- नादोजु कोटेश्वर चेरी
अविभाजित आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2014: हु्स्नाबाद विधानसभा सीट का परिणाम
पार्टी प्रत्याशी वोट
टीआरएस वोडितेला सतीश कुमार 96517
कांग्रेस अलिगिरेड्डी प्रवीण रेड्डी 62248
आईएनडी वेलपुला संजीव 4626
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…