Advertisement

Telangana Assembly Election Results 2018

Mayawati BSP Assembly Elections 2018 Performance: एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में गठबंधन ना करने का लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से सूद सहित हिसाब लेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती

13 Dec 2018 18:50 PM IST

Mayawati BSP Assembly Elections 2018 Performance: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बुलाई विपक्षी दलों की बैठक में ना बीएसपी सुप्रीमो मायावती गईं और ना ही एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव गए. दोनों यूपी में एक साथ हैं और कांग्रेस को भाव देने के मूड में नहीं हैं. दोनों की चाहत थी कि कांग्रेस दूसरे राज्यों में चुनाव में उनको साथ ले पर वो बात बनी नहीं. यूपी में इन दोनों को कांग्रेस की जरूरत नहीं है और वहां कांग्रेस इनकी चिरौरी करने को मजबूर है. राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस बहुमत से पीछे रह गई है तो उसे बीएसपी के 6 और 2 विधायकों के समर्थन की जरूरत है. बहनजी ने कह भी दिया है कि बीजेपी को रोकने के लिए सपोर्ट करेंगे. विधायक तो बहनजी के पास छत्तीसगढ़ में भी 2 हैं लेकिन वहां कांग्रेस अकेले दो तिहाई बहुमत के पार है.

Telangana Government CM K Chandrasekhar Rao Swearing-In: के चंद्रशेखर राव ने ली तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ, शपथग्रहण के बाद करवाया पंडित से तिलक

13 Dec 2018 07:14 AM IST

Telangana Government CM K Chandrasekhar Rao Swearing-In: तेलंगाना में टीआरएस की बड़ी जीत के बाद पार्टी प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने बिना किसी गठबंधन के सरकार बनाने का ऐलान किया था. वो भाजपा और कांग्रेस के बिना ही सरकार बनाने के लिए तैयार थे. गुरुवार 1.30 बजे केआरएस ने बतौर तेलंगाना के मुख्यमंत्री शपथ ले ली है.

Telangana Election Commission ECI Official Results 2018: तेलंगाना में केसीआर का धमाका, जानिए किसे मिली कितनी सीटें, चुनाव आयोग पर देखें पूरी लिस्ट

11 Dec 2018 15:15 PM IST

Telangana Election Commission ECI Official Results 2018: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग सामने आ चुके हैं. चुनाव के रिजल्ट के अनुसार, तेलुगु राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख केसीआर सत्ता में फिर से वापसी कर सकते हैं. रुझानों में टीआरएस 119 सीटों में से 89 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस गठबंधन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया और कुछ ही सीटों पर सिमटा हुआ नजर आ रहा है.

KCR Chandrashekhar Rao TRS Massive Telangana Victory 7 Big Reasons: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में केसीआर चंद्रशेखर राव की टीआरएस की बड़ी जीत के 7 बड़े कारण

11 Dec 2018 13:38 PM IST

KCR Chandrashekhar Rao TRS Massive Telangana Victory 7 Big Reasons: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में केसीआर चंद्रशेखर राव की टीआरएस की बड़ी जीत के कई कारण हैं लेकिन हम बताएंगे वो 7 बड़े कारण जिसने कांग्रेस की अगुवाई में 4 बड़ी पार्टियों के गठबंधन को भी चित कर दिया. टीआरएस दो तिहाई बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाने जा रही है.

Telangana Election Result 2018: क्या साउथ इंडिया की राजनीति के नए सरदार बन गए हैं टीआरएस प्रमुख केसीआर चंद्रशेखर राव

11 Dec 2018 13:01 PM IST

Telangana Assembly Election 2018: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 के नीतीजे सामने आ गए हैं. राज्य में सत्ताधारी तेलुगू राष्ट्र समिती (टीआरएस) दो तिहाई बहुमत के साथ वापसी की है. जिसके बाद केसीआर ने दूसरे बार तेलंगाना की सत्ता संभालते हुए मुख्यमंत्री की शपथ ली है. वहीं चुनाव से पहले बना कांग्रेस का गठबंधन विफल साबित हुआ. टीआरएस को मिली इस बड़ी जीत को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि अब वे दक्षिण भारत के नए सरदार बन गए हैं.

Telangana election results 2018 Updates: TRS- 88, Congress- 21 तेलंगाना में केसीआर की टीआरएस को बड़ी जीत, कांग्रेस 21 सीटों पर सिमटी

11 Dec 2018 06:56 AM IST

Telangana election results 2018 updates, TRS- 88, Congress- 201, KCR, Uttam kumar Reddy तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे सामने आ चुका है. राज्य में केसीआर की टीआरएस (तेलुगू राष्ट्र समिती) दो तिहाई बहुमत के साथ जीत गई है. वहीं कांग्रेस (सीपीआई + टीडीपी+ पीपल्स फ्रंट) गठबंधन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है.

Telangana Election Results 2018 Full Winner List : केसीआर का जादू बरकरार, टीआरएस को दो तिहाई बहुमत, देखें विजेता विधायकों की पूरी लिस्ट

09 Dec 2018 18:48 PM IST

Telangana Election Results 2018 Full Winner List : तेलंगाना में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने जो दांव चुनाव में छह महीने जाने का चला था, उसमें वो पूरी तरह सफल हुए. राज्य के 119 विधानसभा सीटों में से केसीआर की पार्टी टीआरएस ने 88 सीटों पर जीत हासिल करते हुए दो तिहाई बहुमत कर लिया है. राज्य में केसीआर दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे. चार पार्टियों का गठबंधन बनाकर भी कांग्रेस कोई कमाल नहीं कर सकी. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 के विजेता उम्मीदवारों और विधायकों की फुल लिस्ट पढ़िए यहां सबसे पहले.

Telangana Election Exit Poll Results 2018: तेलंगाना विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल जारी, टीआरएस और कांग्रेस गठबंधन में कड़ी टक्कर

07 Dec 2018 17:55 PM IST

Telangana Election Exit Poll 2018 Results: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 में 119 सीटों पर 7 दिसंबर को शुक्रवार को वोटिंग हुई. इस विधानसभा चुनाव 2.80 करोड़ मतदाता चुनाली मैदान पर उतरे 1 हजार 816 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला कर रहे हैं. पोल ऑफ के अनुसार, राज्य में केसीआर की टीआरएस 75 सीटों के साथ एक बार फिर सरकार बना सकती है. जबकि कांग्रेस गठबंधन से टक्कर मिलती नजर आ रही है. बीजेपी किसी भी पोल में 10 सीटों का आकंड़ा नहीं कूद पाई है.

Telangana Election Exit Poll Results 2018 Highlights: जारी हुए तेलंगाना विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल, टीआरएस, कांग्रेस गठबंधन में हो सकती है टक्कर

07 Dec 2018 17:52 PM IST

Telangana Election Exit Poll Results 2018 Highlights: तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर शुक्रवार को मतदान कराया गया. आंध्र प्रदेश विभाजन के बाद पहली बार हो रहे तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 1,819 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. तेलंगाना विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजे रिजल्ट जारी हो चुके हैं. अनुमान है कि केसीआर की टीआरएस सूबे में वापसी कर सकती है लेकिन कांग्रेस गठबंधन से टक्कर मिल सकती है.

Telangana Assembly Election 2018 highlights: तेलंगाना चुनाव: वोट नहीं डाल सकीं बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा, वोटर लिस्ट से बहन-बाप का नाम गायब

07 Dec 2018 08:19 AM IST

Telangana Assembly Election 2018, live Updates: तेलंगाना सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 1,821 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. मतदान को देखते हुए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. विधानसभा चुनाव में पीवी सिंधु, पी गोपीचंद, असदुद्दीन ओवैसी और सानिया मिर्जा ने वोट डाला. वहीं बैडमिंटन स्टार ज्वाला गु्ट्टा वोट नहीं डाल सकीं.

Advertisement