Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Zomato : अब खाने के साथ मिलेगी मूवी टिकट, न्यू फीचर

Zomato : अब खाने के साथ मिलेगी मूवी टिकट, न्यू फीचर

नई दिल्ली: जोमैटो जो की एक फूड डिलीवरी ऐप है, यह तो सब जानते है. वहीं जल्द ही जोमाटो अपनी डिस्ट्रिक्ट ऐप लॉन्च करने वाला है। जोमैटो कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के ज़रिए यह जानकारी साझा की है, जिस पर लिखा है डिस्ट्रिक्ट बय जोमाटो। वहीं कैप्शन में […]

Advertisement
Zomato : अब खाने के साथ मिलेगी मूवी टिकट, न्यू फीचर
  • August 2, 2024 7:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: जोमैटो जो की एक फूड डिलीवरी ऐप है, यह तो सब जानते है. वहीं जल्द ही जोमाटो अपनी डिस्ट्रिक्ट ऐप लॉन्च करने वाला है। जोमैटो कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के ज़रिए यह जानकारी साझा की है, जिस पर लिखा है डिस्ट्रिक्ट बय जोमाटो। वहीं कैप्शन में लिखा है Coming Soon.

डाइनिंग और इवेंट बुकिंग सुविधा

जोमाटो की इस ऐप के जरिए यूजर्स शॉपिंग के साथ सिनेमा घरो की टिकट भी बुक कर पाएंगे। हालांकि यह डिस्ट्रिक्ट ऐप कब लॉन्च किया जा रहा है इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कंपनी के सीईओ ने बताया कि इस ऐप के जरिए लाइफस्टाइल सेगमेंट पेश होगा। इस ऐप के जरिए यूजर्स शॉपिंग के साथ-साथ सहित स्टेकेशन जैसी सर्विस का लाभ भी उठा सकेंगे। इससे मूवी टिकट बुकिंग, डाइनिंग, इवेंट बुकिंग जैसी कई चीज़ों का यूज़र्स का फायदा उठा सकेंगे।

जोमाटो सीईओ दीपिंदर गोयल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कंपनी के शेयरहोल्डर्स को लिखे खत में कहा कि स्पोर्ट्स टिकटिंग,डाइनिंग आउट,लाइव परफॉर्मेंस,स्टेकेशन और शॉपिंग जैसी सर्विस एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगी। डाइनिंग बूक करने की सुविधा इससे पहले जोमैटो पर भी उपलब्ध थी, लेकिन अब इस सर्विस को डिस्ट्रिक्ट ऐप पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।

इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि डिस्ट्रिक्ट ऐप के लॉन्च से पहले बुक माई शो भी कुछ बड़ा करने वाला है फिलहाल BookMyShow पर फ्लाइट बुकिंग, स्टेकेशन और टिकट बुक करने की सुविधा है. वहीं बुक माई शो जोमाटो को टक्कर कैसे दे पता है वो तो ऐप लॉन्च के बाद ही पता चलेगा।

यह भी पढ़ें: Independence Day पर Amazon लाया धमाकेदार ऑफर, 99 में कुछ भी मिलेगा

Advertisement