नई दिल्ली: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) के एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस का अधिग्रहण कर लिया है। यह डील 2,048 करोड़ रुपये में पूरी हुई। पेटीएम की पैरेंट कंपनी, वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) ने 21 अगस्त 2024 यानी बुधवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए इस सौदे की जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि वह अब अपने पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस पर पूरा फोकस करना चाहती है।
इस डील की घोषणा के बाद पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने शेयरहोल्डर्स को एक पत्र लिखा। उन्होंने पत्र में कहा कि पेटीएम अब अपने कोर बिजनेस पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक प्रॉफिटेबल मॉडल तैयार करने की योजना बना रहा है। शर्मा ने उल्लेख किया कि हाल के वर्षों में कंपनी ने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन अब वह उन झटकों से उबर चुकी है और आगे बढ़ने के लिए तैयार है।
वन 97 कम्युनिकेशंस ने कहा कि पेटीएम अपनी 100% हिस्सेदारी जोमैटो को बेचेगा। यह डील कैश-फ्री और डेट-फ्री मॉडल पर आधारित है। इसके साथ ही पेटीएम के एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस में काम कर रहे 280 कर्मचारियों को भी जोमैटो को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। हालांकि, पेटीएम एप पर मूवी, स्पोर्ट्स और इवेंट्स के टिकट अगले 12 महीनों तक उपलब्ध रहेंगे। पेटीएम ने इस बिजनेस की शुरुआत 268 करोड़ रुपये में टिकट न्यू (Ticket New) और इनसाइडर (Insider) को खरीदकर की थी।
विजय शेखर शर्मा ने इस मौके पर कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर आरबीआई द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बाद पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने कई कठिनाइयों का सामना किया। हालांकि, कंपनी ने इन चुनौतियों से महत्वपूर्ण सबक सीखे हैं और अब इस वित्तीय वर्ष में कैश फ्लो बढ़ाने को प्राथमिकता देगी। कंपनी के संस्थापक ने आगे कहा कि कंपनी अब एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के उपयोग को भी बढ़ाने पर काम कर रही है।
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना की चेतावनी: Google Play Store से इस ऐप को बिलकुल भी न करे डाउनलोड
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…