नई दिल्ली. सोशल मीडिया के दौर में यूट्यूब काफी तेज़ी से बढ़ा है, यूट्यूबर्स और यूट्यूब पसंद करने वालों की संख्या में भी इज़ाफ़ा हुआ है. ऐसे में, शॉर्ट वीडियोज का चलन तेजी से बढ़ रहा है. यूजर्स भी किसी दूसरी सोशल मीडिया वेबसाइट या लंबी वीडियो देखने के बजाय शार्ट में अपना ज्यादा समय दे रहे हैं. यही वजह है कि YouTube भी अपने प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट वीडियो यानी YouTube Short लेकर आया था. अब ये YouTube Short दुनियाभर में काफी ज्यादा मशहूर हो चुका है और कंपनी अब इससे कमाने की तैयारी कर रही है, ख़ास बात ये है कि कंपनी खुद ही नहीं बल्कि क्रिएटर्स को भी YouTube Shorts से पैसे कमाने का मौका दे रही है.
मंगलवार को कंपनी ने YouTube Shorts पर एक नए फीचर को ऐड किया है, इस फीचर को अमेरिका में कुछ क्रिएटर्स टेस्ट कर रहे थे. इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी वीडियो में प्रोडक्ट्स को भी टैग कर सकते हैं, गूगल प्रवक्ता के मुताबिक, ‘अमेरिका, भारत, ब्राजील, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में व्यूअर्स को टैग और इंटरैक्शन का ऑप्शन दिखेगा, टैगिंग का फीचर्स हम धीरे-धीरे दूसरे क्रिएटर्स के लिए लाना शुरू कर रहे हैं.’ यूट्यूब के इस फीचर की पहले भी चर्चा हो चुकी है, कहा जा रहा है कि इससे कमाई हो सकती है.
दरअसल, कुछ वक्त पहले ही YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को कमाई का एक और जरिया जोड़ा है, कंपनी ने Short Videos पर भी ऐड्स का फीचर जोड़ा है, जिसमें वीडियो क्रिएटर्स को रेवेन्यू का 45 फीसदी हिस्सा मिलेगा. गौरतलब है, शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट की लोकप्रियता टिकटॉक के आने के बाद ही बढ़ी थी. हालांकि, कई मार्केट से टिकटॉक के गायब होने का फायदा YouTube Shorts और Instagram Reels को भी मिला है, और ऐसे में अब कमाई के लिए यूट्यूब ने इस नए फीचर को शुरू किया है.
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…