Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Youtube का बड़ा ऐलान- Shorts से कमाई के लिए शुरू किया नया फीचर

Youtube का बड़ा ऐलान- Shorts से कमाई के लिए शुरू किया नया फीचर

नई दिल्ली. सोशल मीडिया के दौर में यूट्यूब काफी तेज़ी से बढ़ा है, यूट्यूबर्स और यूट्यूब पसंद करने वालों की संख्या में भी इज़ाफ़ा हुआ है. ऐसे में, शॉर्ट वीडियोज का चलन तेजी से बढ़ रहा है. यूजर्स भी किसी दूसरी सोशल मीडिया वेबसाइट या लंबी वीडियो देखने के बजाय शार्ट में अपना ज्यादा समय […]

Advertisement
Youtube
  • November 18, 2022 9:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. सोशल मीडिया के दौर में यूट्यूब काफी तेज़ी से बढ़ा है, यूट्यूबर्स और यूट्यूब पसंद करने वालों की संख्या में भी इज़ाफ़ा हुआ है. ऐसे में, शॉर्ट वीडियोज का चलन तेजी से बढ़ रहा है. यूजर्स भी किसी दूसरी सोशल मीडिया वेबसाइट या लंबी वीडियो देखने के बजाय शार्ट में अपना ज्यादा समय दे रहे हैं. यही वजह है कि YouTube भी अपने प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट वीडियो यानी YouTube Short लेकर आया था. अब ये YouTube Short दुनियाभर में काफी ज्यादा मशहूर हो चुका है और कंपनी अब इससे कमाने की तैयारी कर रही है, ख़ास बात ये है कि कंपनी खुद ही नहीं बल्कि क्रिएटर्स को भी YouTube Shorts से पैसे कमाने का मौका दे रही है.

कैसे कमाएं शार्ट से पैसा

मंगलवार को कंपनी ने YouTube Shorts पर एक नए फीचर को ऐड किया है, इस फीचर को अमेरिका में कुछ क्रिएटर्स टेस्ट कर रहे थे. इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी वीडियो में प्रोडक्ट्स को भी टैग कर सकते हैं, गूगल प्रवक्ता के मुताबिक, ‘अमेरिका, भारत, ब्राजील, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में व्यूअर्स को टैग और इंटरैक्शन का ऑप्शन दिखेगा, टैगिंग का फीचर्स हम धीरे-धीरे दूसरे क्रिएटर्स के लिए लाना शुरू कर रहे हैं.’ यूट्यूब के इस फीचर की पहले भी चर्चा हो चुकी है, कहा जा रहा है कि इससे कमाई हो सकती है.

दरअसल, कुछ वक्त पहले ही YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को कमाई का एक और जरिया जोड़ा है, कंपनी ने Short Videos पर भी ऐड्स का फीचर जोड़ा है, जिसमें वीडियो क्रिएटर्स को रेवेन्यू का 45 फीसदी हिस्सा मिलेगा. गौरतलब है, शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट की लोकप्रियता टिकटॉक के आने के बाद ही बढ़ी थी. हालांकि, कई मार्केट से टिकटॉक के गायब होने का फायदा YouTube Shorts और Instagram Reels को भी मिला है, और ऐसे में अब कमाई के लिए यूट्यूब ने इस नए फीचर को शुरू किया है.

 

महाराष्ट्र: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी, राहुल के साथ किया कदमताल

No Money For Terror: सम्मेलन के दौरान Amit Shah ने कहा- ‘आतंकवाद को किसी भी धर्म, राष्ट्रीयता या समूह से नहीं जोड़ा जा सकता’

Advertisement