नई दिल्ली। देश में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की संख्या तेजी से बढ़ने से स्मार्ट टीवी की मांग भी बढ़ी है। हर किसी को एक टीवी की जरूरत होती है जिस पर वो इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर सके। ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए कंपनियां भी हर दिन नए स्मार्ट टीवी बाजार में उतार रही हैं। […]
नई दिल्ली। देश में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की संख्या तेजी से बढ़ने से स्मार्ट टीवी की मांग भी बढ़ी है। हर किसी को एक टीवी की जरूरत होती है जिस पर वो इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर सके। ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए कंपनियां भी हर दिन नए स्मार्ट टीवी बाजार में उतार रही हैं। बढ़ते कॉम्पिटिशन के चलते अब ऐसा हो गया है कि आपको एक बेहतरीन स्मार्ट टीवी के लिए ज्यादा पैसे नहीं देने पड़ते।
अब बाजार में आपके बजट में बेहद शानदार और संपूर्ण स्मार्ट टीवी मौजूद है। अगर आप थोड़ी रिसर्च करें तो आपको 21-30 हजार रुपये की रेंज में बेस्ट 4के स्मार्ट टीवी घर मिल सकता है। अगर आपका भी इरादा एक बेहतरीन 4K स्मार्ट टीवी लेने का है और आप कंफ्यूज हैं तो आज हम आपका कंफ्यूजन दूर कर देते हैं। आज हम आपको उन स्मार्ट टीवी के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत कम है और फीचर्स एकदम कमाल के हैं।
43 इंच वाले इस स्मार्ट टीवी की कीमत 26,999 रुपये है। टीवी के रिमोट कंट्रोल पर वॉयस कंट्रोल भी दिया गया है। इस 4K स्मार्ट टीवी में 40W ऑडियो आउटपुट है और यह Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। Google Assistant और Chromecast बिल्ट-इन के साथ आता है।
इस स्मार्ट टीवी का साइज 43 इंच है। इससे आपको फुल एचडी स्क्रीन मिलेगी। इसमें सात डिस्प्ले मोड हैं। रियलमी टीवी की कीमत 23,999 रुपये है। इसमें 24W डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो स्पीकर भी हैं जो 3डी ऑडियो आउटपुट का वादा करते हैं। फीचर्स के मामले में, रियलमी स्मार्ट टीवी एक्स 64-बिट मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज से लैस है।
यह शानदार टीवी 43 इंच का है. इस स्मार्ट टीवी में HDR10+, HDR10 और HLG सभी का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इस टीवी की कीमत 26,999 रुपये है। इसमें आपको Android 11 और डॉल्बी ऑडियो भी मिलेगा। टीवी स्क्रीन को ब्लू लाइट के लिए टीयूवी रीनलैंड सर्टिफिकेशन मिला है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2.4GHz/5GHz वाई-फाई सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, एक लैन पोर्ट, दो एचडीएमआई 2.0 पोर्ट, एक एवी इनपुट और दो यूएसबी पोर्ट हैं।
तो ये थी शानदार फीचर्स से लैस कुछ स्मार्ट टीवी की लिस्ट। ऐसे में आप अपने बजट के अकॉर्डिंग पसंदीदा टीवी खरीद सकते हैं.