WhatsApp पर स्टेटस सीन करने के बाद भी नहीं दिखेगा आपका नाम, बस कर लीजिये एक क्लिक

नई दिल्ली: WhatsApp स्टेटस Facebook और Instagram स्टोरीज के जैसे ही काम करता है. इस पर 24 घंटे तक स्टेटस शो करता है और आप WhatsApp पर कई स्टेटस अपडेट लगा सकते हैं जैसे कि यह अन्य दो प्लेटफॉर्म (फेसबुक और इंस्टाग्राम) पर स्टोरीज के साथ है. अगर आप WhatsApp Status लगाते हैं तो आपके […]

Advertisement
WhatsApp पर स्टेटस सीन करने के बाद भी नहीं दिखेगा आपका नाम, बस कर लीजिये एक क्लिक

Amisha Singh

  • July 8, 2022 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: WhatsApp स्टेटस Facebook और Instagram स्टोरीज के जैसे ही काम करता है. इस पर 24 घंटे तक स्टेटस शो करता है और आप WhatsApp पर कई स्टेटस अपडेट लगा सकते हैं जैसे कि यह अन्य दो प्लेटफॉर्म (फेसबुक और इंस्टाग्राम) पर स्टोरीज के साथ है. अगर आप WhatsApp Status लगाते हैं तो आपके सभी कॉन्टैक्ट्स उसे देख सकते हैं या फिर वो कॉन्टेक्ट्स जिन्हें अपने प्राइवेसी के तहत चुना हैं. इसके बाद आपको भी पता चल जाता है कि किसने आपका स्टेटस देखा है. आज हम आपको ऐसी वॉट्सएप ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप वॉट्सएप स्टेटस भी सीन कर सकते हैं और सामने वाले को अपने सीन में आपका नाम भी नहीं दिखेगा. आइए जानते हैं कैसे…

– सबसे पहले वॉट्सएप सेटिंग में जाएं
– इसके बाद, अकाउंट टैब पर नेविगेट करें
– अब, प्राइवेसी पर टैप करें और रीड रिसिप्ट ऑप्शन पर स्क्रॉल करें
– अब इसे टॉगल करें

जी हाँ, इस सेटिंग के बाद से आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपने किसका स्टेटस देखा है. बहरहाल, इस सेटिंग में एक दिलचस्प बात यह है कि यह आपके स्टेटस पोस्ट पर आने वाले व्यूज को भी छुपाएगा। इसका मतलब है कि आपके लिए यह देखना भी पॉसिबल नहीं होगा कि आपके वॉट्सएप स्टेटस को कितने लोगों ने देखा है. इसके बाद आप हमेशा अपनी सेटिंग में वापस जा सकते हैं और अगर आप चीजों को सामान्य करना चाहते हैं तो इसके लिए रीड रिसिप्ट को फिर से चालू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement